खास खबर मुंगेर

प्रमंडलीय आयुक्त ने की सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय उप निदेशक शिक्षा के साथ  बैठक, दिए कई निदेश,

459 Views

प्रमंडलीय आयुक्त ने की सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय उप निदेशक शिक्षा के साथ  बैठक, दिए कई निदेश,

स्कूल से बाहर है या  ड्रॉप आउट किये सभी बच्चों को स्कूल वापस लाने का चलाये अभियान : दया निधान,

 मुंगेर।  मुंगेर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त   दया निधान पांडेय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय उप निदेशक शिक्षा के साथ बिन्दुवार कार्य प्रगति को लेकर बैठक की। उन्होंने निदेश दिया कि सभी विद्यालयों में बाल पंजी अद्यतन रूप से संधारित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जो स्कूल से बाहर है या जिन्होंने बीच में ड्रॉप आउट किया है। उन सभी को स्कूल वापस लाने का अभियान चलाये। शिक्षक छात्र अनुपात को रेसनेलाईज करने का निदेश दिया ताकि छात्रों की पढ़ाई गुणवत्ता प्रभावित न हो। शिक्षकों के एक दुसरे स्कूल में (अंतर स्कूल) में  प्रतिनियुक्ति के बिन्दु पर उन्होंने निदेश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र ले कि इससे शिक्षा प्रभावित नहीं हुई है। 02 साल से अधिक समय से प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करें तथा समय समय पर रोटेड करते रहे। शौचालय, पेयजल (चापाकल) स्वच्छता साफ सफाई किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होनी चाहिए।

कार्यशील रहनी चाहिए। निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारी स्वयं इसका प्रयोग करे। चापाकल बंद होने की स्थिति में अविलंब जिला पदाधिकारी से निदेश प्राप्त कर कार्यशील कराये। अगले सत्र में विद्यालय के खुलने पर शौचालय, पेयजल एवं साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। छात्रवृत्ति के बिन्दु पर स्वीकृति और सत्यापन के संबंध में भी निदेश दिया गया। विद्यालयों में मेनू के अनुरूप भोजन देना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। स्कूल निरीक्षण में निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार निरीक्षण सुनिश्चित करे। साथ ही निरीक्षण किये हुए विद्यालय का न्यूनतम 02 विद्यालयों का पुनः निरीक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी को करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण नहीं करने वाले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया गया। कस्तूरबा बालिका विद्यालय में लक्ष्य के विरूद्ध नामांकन कराने का निदेश दिया गया। वहाॅ सीसीटीवी और बायोमेट्रिक व्यवस्था के सुचारू ढंग से कार्य किये जाने का प्रतिवेदन की मांग की गयी। जहाँ चारदीवारी नहीं है उसे पूरा करने का निदेश दिया गया। बैठक में आयुक्त के सचिव  जैनेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय उप निदेशक शिक्षा  विद्यासागर, उप निदेशक जन सम्पर्क  दिनेश कुमार सहित सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *