खास खबर मुंगेर

अंचलाधिकारियों के साथ डीएम ने किया राजस्व संबंधी कार्यो की समीक्षा बैठक,

466 Views

अंचलाधिकारियों के साथ डीएम ने किया राजस्व संबंधी कार्यो की समीक्षा बैठक,

जल निकाय क्षेत्रों में बसे लोगों को वहां से हटाने एवं पूर्नवासित करने का नियमानुकूल कार्रवाई करने का दिया निदेश,

 मुंगेर।

 समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने सभी अंचलाधिकारियों के साथ राजस्व संबंधी कार्यो की समीक्षा बैठक की। जल निकाय क्षेत्रों में बसे लोगों को वहां से हटाने एवं पूर्नवासित करने का नियमानुकूल कार्रवाई करने का निदेश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। जमीन क्रय कर अन्य स्थानों पर बसाने पर निदेश दिया गया। संग्रामपुर में झीकुली रतनपुरा, असरगंज में सजुआ, तारापुर में जल निकाय क्षेत्र में लोग आवासित है। जल जीवन हरियाली अन्तर्गत जल निकायों जो अतिक्रमित है उसे अतिक्रमण मुक्त करने का निदेश दिया गया तथा इसे पोर्टल पर इंट्री सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। 57 जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। लोक भूमि अतिक्रमण के संबंध में निदेश दिया गया कि नोटिस देकर अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराये। अभियान बसेरा के तहत कई भूमिहीन लोगों को जिले में पर्चा दिया गया है। शेष बचे भूमिहीन परिवारों के बीच आगामी एक माह में पर्चा वितरित करने का निदेश दिया गया। हल्कावार ऑनलाइन दाखिल खारिज को शत प्रतिशत करने का निदेश दिया गया। पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिह्नित करने का निदेश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। साथ ही सभी अंचलों में खेल स्टेडियम बनाये जाने है। इसके लिए भी जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने को कहा गया। ठोस तरल कचरा प्रबंधन में 38 पंचायतों का चयन किया गया है जिसमें 12 जमीन मिल गया है तथा कार्य भी किया जा रहा है। प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) सप्ताह में 02 दिन अंचलाधिकारी से मिलकर जमीन संबंधी समस्याओं का निपटान करेगे। आॅगनबाड़ी केन्द्र के लिए भी चिह्नित 15 जमीनों का उपयोग भवन बनाने में किया जा रहा है। सामुदायिक शौचालय केन्द्र प्रति पंचायत 03-03 बनाये जाने है अबतक 120 बना दिये गये है जबकि 72 निर्माणाधीन है। शेष में जमीन शीघ्र चिह्नित कर कार्य कराने का निदेश दिया गया है। अंचलाधिकारी स्तर पर सामुदायिक शौचालय के लिए तथा आवास योजना, पंचायत सरकार भवन में अनापत्ति प्रमाण लंबित है। जिसे शीघ्र देने का निदेश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करे। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचाधिकारी, डीसीएलआर  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *