हवेली खड़गपुर

अनुमंडल कार्यालय में धूल फांक रहा है दिव्यांगों को मिलने वाली ट्राईसाइकिल,

1,157 Views
अनुमंडल कार्यालय में धूल फांक रहा है दिव्यांगों को मिलने वाली ट्राईसाइकिल,
लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद होगा वितरण : एसडीओ
शैलेश कुमार

हवेली खड़गपुर ।

खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय में दिव्यांगों को मिलने वाली ट्राईसाइकिल पिछले 4 महीनो से धूल फाक रही हैं. वहीं हवेली खड़गपुर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों के दिव्यांगों ट्राईसाइकिल के अभाव में जमीन पर घिसट कर चलने को विवश हैं। इस ट्राईसाईकिल को प्राप्त करने के लिए अनेकों दिव्यांगों द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दिये. जिससे कुछ दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल मुहैया कराया गया। वहीं कुछ दिव्यांग आज भी ट्राईसाइकिल के अभाव में जमीन पर घिसट कर चलने को विवश हैं। जो सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल रही हैं। इस संबंध में रानीसागर निवासी 30 वर्षीय रीता कुमारी ने बताया कि मुझे आज तक बचपन से सरकार द्वारा मिलने वाली ट्राईसाइकिल का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं फुलवरिया निवासी सुनील टुडू ने बताया कि मुझे पिछले 5 वर्षा से ट्राईसाइकिल का प्राप्त नहीं हुआ हैं, जिसके कारण घर में ही रहकर किसी तरह अपना जीवन गुजार रहे हैं।
कहते हैं पदाधिकारी :-

अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर अचार संहिता लागू होने के कारण ट्राईसाइकिल रखा हुआ है। जैसे ही चुनाव की काउंटिंग हो जाती है और परिणाम आ जाते हैं। ट्राईसाइकिल को जल्द से जल्द वितरण कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *