खास खबर मुंगेर

जल संरक्षण और संवर्धन के उपाय एवं जल की महत्ता को बता रहे हैं डीएम,

426 Views

जल संरक्षण और संवर्धन के उपाय एवं जल की महत्ता को बता रहे हैं डीएम,

सोख्ता व वाटर रिचार्ज के लिए निर्माण विधि, इसके प्रयोग और नहीं बनाने पर इसके नुकसान को इंगित कर किया जा रहा है जागरूक,

 मुंगेर। 
जल की एक एक बूंद को बचाने के साथ साथ जल स्तर को अपलिफ्ट करने की कोशिश में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार लगातार प्रयासरत है। क्रमिक तौर पर सदर प्रखंड के शंकरपुर, मय और श्रीमतपुर पंचायत का भ्रमण कर वहां लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक घर मे आवाज़ लगाई जा रही । जल संरक्षण और संवर्धन के उपाय एवं जल की महत्ता को बताया जा रहा है।उन्होंने सोख्ता एवं वाटर रिचार्ज के लिए निर्माण विधि, इसके प्रयोग और नही बनाने पर इसके नुकसान को इंगित करते हुए उन्हें जागरूक कर रहे ही।इन पंचायतों में भूगर्भ जल स्तर औसतन 60 फिट से नीचे चला गया। है।जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के टीम द्वारा लगातार सर्वे, और भ्रमण किया जा रहा है।इन पंचायतों में घटते जल स्तर को देखते हुए प्रत्येक निजी घरों सोख्ता निर्माण को लेकर अपील किया जा रहा है, जागरुकता की या जा रहा है।दिनांक 14 मई को  जिलापदधिकारी द्वारा किये गए सर्वे कार्य और जागरूकता कार्य की समीक्षा की गई।उन्होंने निदेश दिया कि उक्त तीनों पंचायतों में भूगर्भ जल स्तर बढ़ने हेतु नए जलसंरचनाओं का निर्माण,पुराने जल संरचनाओ  का जीर्णोद्धार,चापाकल एवम कुओं के किनारे सोख्ता का निर्माण वृक्षारोपण और वाटर हार्वेस्टिंग से सम्बन्धित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाय।साथ ही विद्यालयी बच्चों, जीविका दीदियों के माध्यम से भूगर्भ जल स्तर इचार्ज हेतु निजी घरों , चापाकल, कुओं के किनारे सोख्ता का निर्माण ,वाटर हार्वेस्टिंग कार्य के लिए प्रेरित करने का निदेश दियागया। गुण।।इन पंचायतों में अभियान चलाकर कार्य करने को कहा गया।  तीनों पंचायतो में अलग अलग नोडल पदाधिकारी बनाये गए है।जो सम्बंधित विभाग के आमजन ,जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर योजनाओ का क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित कराएंगे।शंकरपुर के लिए बीडीओ सदर,श्रीमतपुर के लिए कार्यक्रम  पदाधिकारी मनरेगा तथा मय पंचायत के लिए डीपीओ मनरेगा को नोडल पदाधिकारी बनाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *