मुंगेर राजनीति

उप मुख्यमंत्री ने किया राजस्व संग्रहण, विकास एवं नगर निकाय से संबंधित योजनाओं की समीक्षा,

492 Views

उप मुख्यमंत्री ने किया राजस्व संग्रहण, विकास एवं नगर निकाय से संबंधित योजनाओं की समीक्षा,

केंद्र प्रायोजित व राज्य सरकार की योजनाओं को   शत प्रतिशत  लाभुकों के बीच पहुँचाना करेंं सुनिश्चित : तारकिशोर,

 मुंगेर।

   उप मुख्यमंत्री बिहार सह प्रभारी मंत्री मुंगेर तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, विकास एवं नगर निकाय से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी।  पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार  सम्राट चौधरी तथा  विधायकगण तारापुर, मुंगेर, जमालपुर  थे। आंतरिक संसाधन की समीक्षा में विभागवार लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की समीक्षा हुई। विगत दो वर्षो का लगान वसूली के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों ने जानकारी दी।

इस वित्तीय वर्ष में सभी विभागों द्वारा गत वर्ष की तुलना में लक्ष्य अनुरूप अबतक उपलब्धि हासिल किया गया है। राष्ट्रीय बचत, राज्यकर वाणिज्य, विद्युत, निबंधन, परिवहन, नगर निगम, नगर परिषद, माप तौल, मत्स्य, सहकारिता आदि के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपनी उपलब्धि बतायी। माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार सह प्रभारी मंत्री सभी विभाग को निदेश दिया कि शत प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि सुनिश्चित करे। किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरते। जिला परिवहन पदाधिकारी को समन की राशि वसूली में तेजी लाने का निदेश दिया गया। इसी प्रकार माप तौल के पदाधिकारियों का नियमित रूप से समीक्षा करने का निदेश वरीय पदाधिकारी को दिया गया। भू राजस्व की ऑनलाइन वसूली में भी तेजी लाने का निदेश दिया गया। जल जीवन हरियाली योजना अन्तर्गत अतिक्रमण किये गये जन इकाई को अतिक्रमण मुक्त करने का निदेश दिया। नगर परिषद जमालपुर के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की भी समीक्षा हुई। कार्यपालक पदाधिकारी जमालपुर नगर परिषद ने बताया कि मुख्यमंत्री नली गली पक्कीकरण निश्चय योजना अन्तर्गत 157 योजनाओं का चयन कर सभी योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अंतर्गत नगर परिषद जमालपुर में अबतक कुल 604 लाभुकों के आवास योजना की स्वीकृति प्राप्त हुई है। वर्तमान में 121 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि की भुगतान किया जा रहा है। इसे लेकर आज माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा 10 लाभुकों प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अंतर्गत 50-50 हजार की राशि दी गयी है। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में उप विकास आयुक्त ने बताया कि 25 हजार से अधिक परिवारों को स्वीकृत किया गया है जिसमें से 21 हजार से अधिक लोगों ने पूर्ण कर लिया है। सामुदायिक शौचालय केन्द्र निर्माण को लेकर अभी प्रत्येक पंचायत में 03 सामुदायिक शौचालय केन्द्र निर्माण कार्य की योजना चल रही है। 297 के विरूद्ध 200 शौचालय केन्द्र के लिए जमीन चिह्नित और जिसमें से 127 पूर्ण है। हर घर नल का जल, आश्रय भवन, सम्राट अशोक भवन, नाला उढ़ाही, राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन आदि बिन्दु पर निदेश दिये गये।  उप मुख्यमंत्री बिहार सह प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र प्रायोजित एवं राज्य सरकार की जो भी योजना है वे शत प्रतिशत योजना के लाभ शत प्रतिशत लाभुकों के बीच पहुँचाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में वे क्षेत्र जाकर योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित करेगे तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की जवाबदेही तय करेगे। शहरी क्षेत्र में गृह विहीन एवं भूमिहीन परिवार के लिए सम्राट अशोक भवन के निर्माण हेतु जमीन चिह्नित करने का निदेश जिला पदाधिकारी मुंगेर को दिया गया।  में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीगण  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *