खास खबर मुंगेर

8 मई को होने वाली 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने की समीक्षा बैठक,

383 Views

8 मई को होने वाली 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने की समीक्षा बैठक,

 मुंगेर।

आगामी 8 मई को होने वाली 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर डीएम नवीन कुमार व एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संग्रहालय सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि दिनांक 08.05.2022 (रविवार) को 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा  जिला मुख्यालय के कुल 28 परीक्षा केन्द्रों पर अपराह्न 12ः00 बजे से अपराह्न 02.00 बजे तक आयोजित की जायेगी।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लुटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्राॅनिक पेन, घड़ी, स्मार्ट वाॅच, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, रबड़, एवं ब्लैड जैसी सामग्री को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

तीनों अनुमंडल पदाधिकारी परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों के आस-पास के क्षेत्रों में धारा-144 के तहत निषेद्याज्ञा जारी किया गया।

किसी भी तरह के वाहन या मोटर साईकिल केन्द्र के 100 मीटर के आस पास नहीं रहेगा।

परीक्षा केन्द्र पर अनाधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति उपस्थित रहने पर प्राथमिकी एवं केन्द्राधीक्षक पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि  प्रतियोगिता परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु  प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों सहित केन्द्राधीक्षकों के साथ ब्रीफिंग बैठक की गयी। 28 परीक्षा केंद्रों पर कुल 11440 परीक्षार्थी उपस्थित होगे। विधि व्यवस्था एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है तथा कई आवश्यक निर्देश दिये गये है। 08 जोनल दण्डाधिकारी एवं 35 स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केन्द्र पर सभी हाॅल में प्रकाश, पंखे की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश केन्द्राधीक्षक को दिया गया है। परीक्षा केन्द्र पर पानी एवं आवश्यकतानुसार जनरेटर की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी कर निगरानी रखी जायेगी। यदि कोई भी अनाधिकृत रूप से कदाचार में लिप्त होता पाया जायेगा तो अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का निदेश दिया गया। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लुटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्राॅनिक पेन, घड़ी, स्मार्ट वाॅच, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, रबड़, एवं ब्लैड जैसी सामग्री को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व फ्रिस्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। महिला परीक्षार्थी के लिए अलग से महिला पुलिस एवं महिला पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। फ्रिस्किंग को बेहतर ढंग से करने का निदेश दिया गया। तीनों अनुमंडल पदाधिकारी परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों के आस-पास के क्षेत्रों में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा जारी किया गया। नियंत्रण कक्ष परीक्षा की दिनांक 08.05.2022 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक स्थायी जिला नियंत्रण कक्ष (06344-222660) कार्यरत रहेगा। किसी भी तरह के वाहन या मोटर साईकिल केन्द्र के 100 मीटर के आस पास नहीं रहेगा। परीक्षा केन्द्र पर अनाधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति उपस्थित रहने पर प्राथमिकी एवं केन्द्राधीक्षक पर भी कार्रवाई होगी। 

कहां कहां है परीक्षा केंद्र :-

उन्होंने बताया कि  28 परीक्षा केन्द्रों में

डी.ए.भी. पब्लिक स्कूल, पूरबसराय मुंगेर, नोट्रेडेम एकेडमी, मुंगेर, राजकीय उच्च विद्यालय जिला स्कूल मुंगेर, टाउन उच्च विद्यालय (+2) मुंगेर, माॅडल उच्च विद्यालय मुंगेर, बैजनाथ राजकीय बालिका +2 विद्यालय मुंगेर, उपेन्द्र ट्रेनिंग एकेडमी $2 मुंगेर, रामसखा सत्यभामा ईवनिंग काॅलेज पुरबसराय मुंगेर, विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान मुंगेर, बी0आर0एम0 काॅलेज माधोपुर मुंगेर, नन्द कुमार उच्च विद्यालय मुंगेर, +2 उच्च विद्यालय, मसकुसपुर मुंगेर, एन0सी0घोष बालिका उच्च विद्यालय +2 बड़ी दरियापुर जमालपुर, आर0बी0 उच्च विद्यालय जमालपुर, डी.ए.भी. पब्लिक स्कूल जमालपुर, सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर, जे0आर0एस0 काॅलेज जमालपुर, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल मुंगेर, राजकीय उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर, एन0एस0 काॅलेज हवेली खड़गपुर, भोजल मंडल काॅलेज, हवेली खड़गपुर, डी.ए.भी. पब्लिक स्कूल हवेली खड़गपुर, आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर, महावीर चैधरी तारापुर, उच्च विद्यालय माधोडीह गनैली तारापुर, आर0एस0 काॅलेज तारापुर, पारामाउण्ट एकेडमी तारापुर, शकुनी चैधरी बी0एड0 काॅलेज तारापुर शामिल है। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *