अपराध मुंगेर हवेली खड़गपुर

पिता के हत्या कांड का आवेदक ही निकला हत्यारा,

796 Views

पिता के हत्या कांड का आवेदक ही निकला हत्यारा,

हत्या की सुपारी लेने वाले अभियुक्त सहित मृतक के पुत्र गिरफ्तार, 

24 अप्रैल को हुई थी गला रेतकर 50 वर्षीय संजय मंडल की हत्या,

 हवेली खड़गपुर/ मुंगेर।

24 अप्रैल को गला रेतकर 50 वर्षीय संजय मंडल की हुई हत्या मामले में हत्याकांड संख्या 186/22  का आवेदक मृतक के पुत्र सत्यवीर कुमार उर्फ छोटू ही पिता का हत्यारा निकला। मृतक के पुत्र  छोटू ने अन्य तीन अपराध कर्मियों को सुपारी देकर घटना को अंजाम दिलाया। साजिश के तहत सौतेली मां को बनाया आरोपी।

क्या है मामला :-

पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी व खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार ने संयुक्त बयान में बताया कि हवेली खड़गपुर शामपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुर लवगांय मेेंं 50 वर्षीय सतनारायण मंडल के पुत्र संजय मंडल की 24 अप्रैल के रात्रि में जब वे अपने घर के बरामदा में सो रहे थे, तब तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।   इस संबंध में मृतक के पुत्र सत्यवीर कुमार उर्फ छोटू के लिखित आवेदन पर खड़गपुर शामपुर थाना कांड संख्या 186/22 दिनांक 24/4/2022 धारा 302/120 (B)/34 भादवि दर्ज किया गया था। मृतक के पुत्र सत्यवीर कुमार उर्फ छोटू के द्वारा इस कांड में अपनी सौतेली मां पूनम देवी एवं अन्य चार अज्ञात अपराध कर्मियों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करने हेतु आरोपित किया गया। प्रारंभिक अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त पूनम देवी पति. स्वर्गीय संजय मंडल साकिन  शिवपुर लवगांंय  थाना खड़गपुर शामपुर जिला मुंगेर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

कैसे हुआ खुलासा :-

 पुलिस अधीक्षक श्री रेड्डी बताया कि कांड का उद्भेदन करने तथा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल एसआईटी गठन किया गया जिसमें  ओपी थाना अध्यक्ष शामपुर के आंतरिक के खड़गपुर थाना अध्यक्ष  तथा खड़गपुर अंचल निरीक्षक व तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। विशेष अनुसंधान दल एसआईटी के द्वारा वैज्ञानिक एवं पारंपरिक पद्धति से काण्ड का पूर्ण रूपने उद्भेदन कर लिया गया है। इस हत्या की घटना को मृतक के पुत्र सत्यवीर कुमार उर्फ छोटू ने अन्य तीन अपराध कर्मियों को सुपारी देकर अंजाम दिया गया। उपयुक्त तीन अपराधिक कर्मियों में से एक अपराध कर्मी  को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अपराधी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार :-

 उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में  राजू कुमार शाह  उम्र 22 वर्ष पिता अर्जुन साह ग्राम बरूई थाना असरगंज जिला मुंगेर व सत्यवीर कुमार उर्फ छोटू पिता संजय मंडल साकिन शिवपुर लवगांय थाना खड़गपुर शामपुर शामिल हैं। अपराध कर्मियों के पास से बरामद की रियल मी कंपनी का स्मार्ट मोबाइल एयरटेल कंपनी का सिम   मोबाइल नंबर 7479927542 लगा हुआ ओप्पो कंपनी का नेवी ब्लू कलर का स्मार्टफोन मोबाइल एयरटेल कंपनी का सिम नंबर 9572190714 लगा हुआ  ब्लू रंग का मोबाइल बरामद किया गया।

पिता की हत्या करवाकर सौतेली मां को फंसाने की की गई थी साजिस :-

खड़गपुर रामपुर थाना कांड संख्या 186/22 दिनांक 24/4/2022 धारा 302/120 (बी)/34 भादवि पर नजर डालें तो स्पष्ट होता है कि छोटू अपनी सौतेली मांं पूनम देवी को फंसाने की साजिश रची थी, पर कानून के हाथ इतने लंबे होते हैं, इसका उसे भान नहीं था। अनुसंधान टीम की सक्रियता से कांड का ना केवल उद्भेदन हुआ बल्कि मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सफलता भी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *