खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने किया सदर अंचल का निरीक्षण,

485 Views

जिला पदाधिकारी ने किया सदर अंचल का निरीक्षण,

कार्यपालक सहायकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का दिया निर्देश,

 मुंगेर।

सरकार के निदेश आलोक में सभी अंचल कार्यालयों का वरीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण जा रहा है। इसी क्रम में  जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने सदर अंचल निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहाँ उन्होंने दाखिल खारिज, अभियान बेसरा, परिमार्जन, लगान वसूली आदि कार्यो के अभिलेख पंजी का निरीक्षण किया। उन्होंने आरटीपीएस सह लोक सेवा केन्द्र के द्वारा निष्पादित तथा लंबित आवेदनों को देखा। उन्होंने जिला लोक शिकायत पदाधिकारी को निदेश दिया कि 60 दिन से उपर लंबित आवेदन के मामले में अभी कार्यपालक सहायकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करे। आईटी प्रबंधक को भी निदेश दिया गया कि सभी अंचलों के कार्यपालक सहायकों के द्वारा समय आवेदनों के निष्पादन पर मॉनिटरिंग करेगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार अंचल एवं अनुमंडल स्तर पर जनता दरबार आयोजित की जाती है। आमजनों से अपील किया गया है कि भूमि विवाद संबंधित मामले में तथा अन्य किसी भी मामले में अपने अंचल एवं अनुमंडल में जाकर समस्या का निराकरण कराये। त्वरित कार्रवाई की जायेगी। वहां कार्रवाई नहीं होने पर जिला मुख्यालय में आवेदन दे। सभी अंचलों में ऑनलाइन भूमि दाखिल-खारिज, ऑनलाइन भूमि जमाबंदी का परिमार्जन, सरकारी भूमि/सार्वजनिक तथा जल निकायों से अतिक्रमण हटाना, भूमि दखल-कब्जा प्रमाण पत्र/जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र/क्रीमीलेयर/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना, लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत पारित आदेशों का अनुपालन की स्थिति, ऑपरेशन भूमि दखल-देहानी, गृह स्थल/वास भूमि बंदोबस्त, भू-मापी के अंतर्गत आवेदनों का निष्पादन, भूमि विवाद संबंधी मामलों की स्थिति, आवेदकों का फीडबैक बिन्दु पर निरीक्षण किये। मौके पर डीसीएलआर सदर, अंचलाधिकारी सदर  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *