घटना-दुर्घटना संग्रामपुर

सड़क दुर्घटना में रायकड़ गांव निवासी छोटू कुमार यादव सहित दो अज्ञात लड़की की मौत,
बंगाल के इस्लामपुर में हुई घटना, – संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

1,029 Views

सड़क दुर्घटना में रायकड़ गांव निवासी छोटू कुमार यादव सहित दो अज्ञात लड़की की मौत,
बंगाल के इस्लामपुर में हुई घटना,
संग्रामपुर। बंगाल के इस्लामपुर में हुए सड़क दुर्घटना में प्रखंड के कुसमार पंचायत अंतर्गत रायकड़ गांव निवासी छोटू कुमार यादव पिता भोला यादव की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मार्च की शाम प्रखंड मुख्यालय के संग्रामपुर बाजार स्थित महर्षि मेंही पैथोलॉजी के संचालक बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पौकड़ी पंचायत के गढ़ी मोहनपुर सहौडा निवासी आलोक कुमार के साथ रायकड़ गांव के छोटू कुमार यादव बेलहर प्रखंड के कुशाहा गांव निवासी अजय कुमार एवं दो अज्ञात लड़की के साथ सिलीगुड़ी गए हुए थे। बुधवार की सुबह वापस आने के क्रम में बंगाल के इस्लामपुर में उनके स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मौके पर छोटू कुमार एवं दो अज्ञात लड़की की मौत हो गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो के पिछले सीट पर सवार अजय कुमार एवं आलोक कुमार भी बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय पुलिस के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।  मृत व्यक्ति को थाने ले जाकर जानकारियां इकट्ठी की गई एवं उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही संग्रामपुर में मातमी माहौल छा गया। हर तरफ आलोक कुमार एवं अजय कुमार के अय्याशी की चर्चा होने लगी। कोई कह रहे थे कि अजय कुमार और आलोक कुमार कई बार लड़की के साथ कभी सिलीगुड़ी   जाया करते थे।  इस घटना में स्कॉर्पियो के ड्राइवर छोटू कुमार यादव बेमौत मारे गए। जानकारी देते हुए इस्लामपुर बंगाल के थानाध्यक्ष ने बताया कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र से ढाई किलोमीटर दूर दुर्घटना हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई है। जिसमें दो लड़की और एक लड़का शामिल है। तीनों डेड बॉडी के साथ क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को जप्त कर थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो से शराब की महक आ रही थी। शराब की एक बंद बोतल गाड़ी के अंदर टूटी हुई थी। गाड़ी के अंदर कई पैकेट गुटखा रखा हुआ था।पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को बॉडी शॉप दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *