खास खबर तारापुर

डीटीओ ने की भाड़ा निर्धारण करने को ले वाहन मालिक संग बैठक,किलोमीटर के आधार पर निर्धारित होगा वाहनों का किराया, – सुमित कुमार की रिपोर्ट

555 Views

डीटीओ ने की भाड़ा निर्धारण करने को ले वाहन मालिक संग बैठक,किलोमीटर के आधार पर निर्धारित होगा वाहनों का किराया, तारापुर।कोरोना महामारी के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य था। व्यवसायिक वाहनों में इसको आधार मानते हुए वाहन मालिकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा था।  यात्री अधिक किराया देने से कराह रहे थे।  विभिन्न माध्यमों से निर्धारित दर तय करने की गुहार लगाई जा रही थी। यात्रियों की परेशानी तथा प्राप्त जन शिकायत को ध्यान में रखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी  मोहम्मद जियाउल्लाह की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। वाहन मालिक संघ के तरफ से ज्यादा लोग उपस्थित नहीं हुए। बैठक के फलाफल की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि जन शिकायत के आधार पर भाड़ा निर्धारण करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया।  जिला परिषद बस स्टैंड के अभिकर्ता के प्रतिनिधि सहित अन्य स्रोत से तारापुर से विभिन्न मार्गों पर चलने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक यात्री वाहनों का की संख्या का फीडबैक लिया गया। यह जानकारी भी प्राप्त कर की गई कि संबंधित जगहों पर जाने का किराया बस ,छोटे मध्यम वाहन, टोटो आदि से क्या लिया जाता है। जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा किलोमीटर के आधार पर किराया निर्धारित किया जाएगा। इसे बस पड़ाव सहित सार्वजनिक जगहों पर प्रदर्शित किया जाएगा। वाहनों पर भी चिपकाए जा सकते हैं।  ताकि यात्रियों में किराया को लेकर किसी प्रकार की ऊहापोह की स्थिति नहीं बने। कोई यात्री वाहन का संवाहक अधिक पैसा वसूली करेगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी। बैठक में अंचल अधिकारी वंदना कुमारी  थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *