खास खबर संग्रामपुर

पारंपरिक नाच गान के साथ 05 दिवसीय सोहराय पर्व का शुभारंभ,

477 Views

पारंपरिक नाच गान के साथ 05 दिवसीय सोहराय पर्व का शुभारंभ,
 संग्रामपुर।5 दिनों तक चलने वाला सोहराय पर्व को लेकर धपरी और डंगरा गांव में खुशी का माहोल देखा जा रहा है। प्रखंड के आदिवासी बहुल्य गांव में सोहराय पर्व को लेकर उत्सवी माहौल है। बुधवार को कटियारी पंचायत के धपरी और डंगरा गांव के लोगों ने पारंपरिक नाच गान के साथ सोहराय पर्व मनाया। लोगों ने अलग-अलग जगहों पर अलग -अलग टोली बनाकर पारंपरिक वेशभूषा पहनकर नृत्य में मशगूल रहे। पर्व का यह पहला दिन था। 5 दिनों तक चलने वाले इन त्योहार में हर दिन अलग – अलग  विधि विधान अनुसार समुदाय के लोगों के द्वारा पुजा अनुष्ठान की जाति है। सोहराय को लेकर आदिवासी बहुल्य गांव में धार्मिक वातावरण बना हुआ है। यह पर्व 16 जनवरी तक लगातार चलते रहता है।आदिवासी के मांझीबाबा नवलकिशोर बांस्की कहते है कि 5 दिनों तक अलग -अलग कार्यक्रम होता है। आज बड़ा पक्षी से लेकर छोटा पक्षी का बलि खेत में विधि पूर्वक पुजा करके हरेक देवी देवता के नाम से  दिया जाता है। घर घर से जिसको जो चल पाता है, वह पक्षी देता है, वह कुल देवता के नाम पर चढ़ाया जाता है। इसके बाद घर में बनाये गए महुआ शराब चढ़ाकर प्रसाद के रुप में पीते है और खेत में ही नया मिट्टी बर्तन में बनाकर खेत में बैठकर सभी प्रसाद खायेंगे। फिर गांव के मंदिर में पूजा करके आज का पूजा सम्पंन होगा। पुजा में बाबू लाल हासदा,चुनकेश्वर हेम्ब्रम, मुनेश्वर मुर्मू, बुलबुल हांसदा,तानेश्वर सोरेन,राजू बेसरा,आदि  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *