आपसी रंजिश में पत्थर मारकर सैनिक के वाहन का शीशा तोड़ा,
नरेश आनंद
बरियारपुर।
प्रखंड के आशाटोला गांव में आपसी रंजिश के कारण अवकाश प्राप्त सैनिक शंभु झा के लग्ज़री वाहन का शरारती तत्वों ने पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। इस संबंध में श्री झा द्वारा बरियारपुर थाना लिखित शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सुनियोजित शाजिश के तहत मेरे घर पर लगे वाहन का शीशा तोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि आवेदन में अंगद मंडल का पुत्र कृष्णा मंड़ल व रंजीत मंडल का पुत्र सौरभ कुमार पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ने का आरोप लगाया है, क्योंकि उन्होंने अपनी आंखों से अंगद और सौरभ को पत्थर मारते हुए देखा है। उन्होंने कहा मेरे समझाने पर दोनों लड़कों ने बहस करते हुए कहा कि जहां जाना है जा सकते हो कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड सकेगा।