डीआईजी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण,नक्सली कांडों और शराब माफियाओं पर नजर रखने का दिया निदेश,
हवेली खडगपुर। मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी पंकज सिन्हा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। एसडीपीओ राकेश कुमार ने डीआईजी पंकज सिन्हा की अगवानी की। डीआईजी पंकज सिन्हा ने एसडीपीओ की मौजूदगी में सभी आवश्यक फाइलें एवं उसके रखरखाव का अवलोकन किया। उन्होंने कई मामलों के निष्पादन में तेजी लाने सहित आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कई काण्डों की जांच पंजी का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने एसडीपीओ को लंबित कांडों के निष्पादन में और तेजी लाने, गंभीर कांडों का खुलासा करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने, शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा सूचना तंत्र को मजबूत करने सहित कई निर्देश दिए। इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण हुआ है। यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत हम लोग किए हैं। उनके कार्यालय में जो भी अभिलेख थे वह सब सही हैं। इनका ऑफिस अच्छे से फंक्शन कर रहा है और जो कमी हम को समझ में आया। उसके बारे में इनको बताया कि मध निषेध के कांडों को प्राथमिकता देने के लिए ,नक्सली कांडों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। इसके अलावे जिला में अलग से अपराधियों के विरुद्ध छापामारी करने के लिए एक कंपनी तैयार की गई है। लंबित कांडों में जितने भी अपराधी बचे हुए हैं उसके खिलाफ अभियान चल रहा है, इसमें भी यह अपना योगदान दे रहे हैं और बेहतर करने के लिए इनको निर्देश दिया गया है। मौके पर खड़कपुर थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे, शामपुर सहायक थाना प्रभारी राकेश रंजन झा, गंगटा थाना प्रभारी सुनील कुमार साहनी ,टेटिया बंबर थाना प्रभारी एके चंद्रा सहित कई पुलिसकर्मी थे।
