मुंगेर राजनीति

मुख्यमंत्री के सभा स्थल से पत्रकारों को बाहर करना खेद जनक : साईं शंकर, 

557 Views

मुख्यमंत्री के सभा स्थल से पत्रकारों को बाहर करना खेद जनक : साईं शंकर, मुंगेर। तारापुर में हो रहे सूबे के मुखिया  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के कार्यक्रम स्थल से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं पत्रकार बंधुओं को बाहर निकाला जाना बहुत ही दुखद है।जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह कहा कि  मुख्यमंत्री  का कार्यक्रम क्षेत्र की आम जनता, बेरोजगार युवाओं एवं किसानों की समस्याओं को जनसंवाद कर समझना एवं समाधान निकालना था । उनका यह कार्यक्रम सिर्फ जदयू के कार्यकर्ताओं का संवाद कार्यक्रम बनकर रह गया। कार्यक्रम सभा स्थल पर जिस तरीके से किसानों, युवाओं एवं आम जनता के साथ साथ पत्रकार बंधुओं को भी जाने से रोका गया यह बहुत ही दुखद है।वर्तमान समय में जिस तरीके से विभिन्न सरकारी योजनाओं का बंदरबांट हो रहा है तथा निगरानी तंत्र कमजोर होने के कारण सभी योजना एवं परियोजनाएं रसातल में चली जा रही है तथा इसका सीधा लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है यह भी बहुत ही दुखद है।सूबे के किसान पिछले कुछ दिनों से खाद की समस्या को लेकर परेशान है चारों और विभिन्न समस्याओं को लेकर हाहाकार एवं त्राहिमाम मचा हुआ है।केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में 8 नए मेडिकल कॉलेज के खुलने की बात हुई है ।  मुख्यमंत्री ने एक बार पुनः मुंगेर जिला की जनता के साथ घोर अन्याय किया है पूर्णिया, छपरा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सिवान, बक्सर और जमुई में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई, इसमें कहीं भी मुंगेर जिला का नाम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *