युवा कांग्रेस ने चलाया सदस्यता अभियान, मुंगेर।बिहार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समीर सिंह और जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर युवा कांग्रेस के (कार्यकारी) जिला अध्यक्ष विकाश सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने सदस्यता अभियान चलाया। सदस्यता अभियान धरहरा प्रखंड के भलार गांव से शुरू किया । उन्होंने वार्ड संख्या 07 में सत्यवीर कुमार सिंह को वार्ड नंबर 09 में पिंटू कुमार सिंह को प्रभारी नियुक्त किया । उन्होंने कहा कि भलार गांव में हमें युवाओं का भरपूर साथ और समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए मुंगेर जिले के हर गांव- शहर तथा वार्ड एवं पंचायतों में हजारों की संख्या में युवाओं को संगठन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
