खास खबर मुंगेर

डीएम ने किया भूमि की आवश्यकता तथा इनकी उपलब्धता पर प्रगति की समीक्षा,

510 Views

डीएम ने किया भूमि की आवश्यकता तथा इनकी उपलब्धता पर प्रगति की समीक्षा,
मुंगेर ।जिला अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं हेतु विभाग को भूमि की आवश्यकता तथा इनकी उपलब्धता पर प्रगति की समीक्षा की गयी। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण, पंचायत सरकार भवन, प्रधानमंत्री आवास, वन स्टाॅप सेंटर आदि कई योजनाए है जिसमें भूमि की आवश्यकता है। भूमि चिह्नित करने में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को क्लाॅज माॅनिटेरिंग करने का निदेश दिया गया है। पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु फिलहाल सात कलस्टर का चयन किया गया है। प्रत्येक कलस्टर में एक पंचायत सरकार भवन हेतु शीघ्र जमीन चिह्नित करने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त भूमिहीन विद्यालय, प्रखंड अभिलेखागार हेतु जमीन भी चिह्नित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। जहां जमीन चिन्हित कर लिये गये है वहाँ कार्य प्रारंभ करने का निदेश भवन प्रमंडल एवं संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है।विकास मित्र को करें सक्रिय :- जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विकास मित्रों को सक्रिय करें। सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं सामुदायिक भवन वर्कशेड निर्माण में विकास मित्र और टोला सेवक जमीन चिह्नित करने में तत्परता दिखाए। इसके अतिरिक्त जनजाति शोध संस्थान, खेल भवन, अग्निशमालय, विज्ञान प्रयोगशाला भवन आदि का निर्माण किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *