जिले की सानिया और अंकित बनें बिहार स्टेट खो-खो टीम के कप्तान, मुंगेर। मुंगेर की धरती प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का गढ़ रहा है , यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में कई कृतिमान स्थापित किए हैं। इसी कड़ी में जिले की सानिया और अंकित बिहार स्टेट खो-खो टीम के कप्तान बनाये गये। सनद रहे कि 27 नवंबर से 01 दिसंबर तक उना हिमाचल प्रदेश में आयोजित 31 वीं सब जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में मुंगेर जिला खो -खो संघ के सात खिलाड़ी जिसमें की तीन लड़की और चार लड़का शामिल हैं, का चयन सब-जूनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप के लिए बिहार स्टेट टीम में हुआ । ये जानकारी मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ये मुंगेर जिला के लिए गर्व की बात है , हमारे बालक एवं बालिका खिलाड़ी को बिहार स्टेट का कैप्टन बनाया गया है। ये मुंगेर जिला के लिए स्पोर्ट्स जगत की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश टीम में बालक वर्ग टीम में कैप्टन मुंगेर के सरस्वती विद्या मंदिर पुरानिगंज के अंकित कुमार को बनाया गया। साथ ही बालिका टीम में सरस्वती विद्या मंदिर पुरानिगंज की छात्रा सानिया यादव को कैप्टन बनाया गया।
