खास खबर मुंगेर

26 नवम्बर को दिवस मनाये जायेगा नशा मुक्ति,

611 Views

26 नवम्बर को दिवस मनाये जायेगा नशा मुक्ति,
मुंगेर।मद्य निषेद्य से संबंधित जिले में कई सामाजिक कार्यक्रम किये जा रहे है। 26 नवम्बर को नशा मुक्ति दिवस मनाये जायेगा। उक्त बातों की जानकारी जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कई विभागों द्वारा दैनिक गतिविधि चलाये जा रहे है।

26 नवम्बर को व्यापक रूप से प्रभातफेरी एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम सभागार में किये जायेगे। जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा, विद्युत, स्वास्थ्य के द्वारा भी अलग अलग कार्यक्रम किये जा रहे है। विद्युत द्वारा विद्युत पोल एवं ट्रांफर्रमर पर नशामुक्ति का संदेश लिखा जा रहा है।  दूसरी ओर शिक्षा द्वारा सरकारी भवनों पर मद्य निषेद्य, स्लोगन लिखे जा रहे है। विद्यालयों में चित्रांकन, वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता कर मद्यपान के बुराइयों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जीविका और आईसीडीएस अलग अलग पंचायतों में रोस्टर बनाकर सभी 1366 वार्डो में प्रभात फेरी निकाली तथा लोगों को इस सामाजिक बुराई से जागरूक करेगी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों के चेतना सत्र में शराब की बुराइयों से शिक्षक एवं विद्यार्थी लोगों को बतायेगे। इसके अतिरिक्त शपथ एवं अन्य माध्यम से लोगों को अधिकाधिक जागरूक करने का निदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *