खास खबर मुंगेर राजनीति

21 करोड़ 89 लाख 57 हजार रुपए की लागत से होगा बरियारपुर के गोरहोग्राम में मनी नदी पर चेक डैम निर्माण,
पुनर्  स्थापन कार्य  की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति जिला वासियों में खुशी,

845 Views

21 करोड़ 89 लाख 57 हजार रुपए की लागत से होगा बरियारपुर के गोरहोग्राम में मनी नदी पर चेक डैम निर्माण,
पुनर्  स्थापन कार्य  की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति जिला वासियों में खुशी,
 मुंगेर।21 करोड़ 89 लाख 57 हजार रुपए की लागत से मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर प्रखंड के गोरहोग्राम में मनी नदी पर चेक डैम निर्माण एवं पइनो का पुनर्  स्थापन कार्य  की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति होने से बरियारपुर प्रखंड के साथ ही पूरे जिला वासियों में खुशी की लहर है। विदित हो कि इस योजना से बरियारपुर प्रखंड के कई पंचायतों के साथ ही कई अन्य प्रखंड के पंचायत वासियों की भी लाभ मिलेगा। योजना की स्वीकृति होने से इस क्षेत्र के किसानों को चैकडैम से सिंचाई में भरपूर सहयोग मिलेगा। इस योजना को स्वीकृत कराने को लेकर मुंगेर के सांसद  सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को जदयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी, जिला उपाध्यक्ष सह जिला अभियान प्रभारी मिथिलेश मंडल, कार्यालय प्रभारी सत्यजीत प्रकाश, पूर्व युवा प्रवक्ता शिवम मंडल, प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद्र उर्फ राहुल सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्रवासियों ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *