एससी एसटी के उत्थान एवं विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन, मुंगेर।अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उत्थान एवं विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन स्थानीय प्रेक्षागृह मुंगेर में किया गया। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी एवं अन्य पदाधिकारियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला प्रशासन द्वारा पहली बार इन क्षेत्रों के विकास वाहक विकास मित्रों के साथ रूबरू हुई। जिसमें सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को संबंधित पदाधिकारियों द्वारा बारी बारी से विस्तृत ढंग से उन्हें बताया गया। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने प्रत्येक विभाग की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सहज प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक निदेश दिये। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को सिविल सर्जन ने विस्तार से रखा। योजनाओं का व्यवहारिक रूप से लाभ उठाने के लिए विकास मित्रों को निदेश दिया गया कि आशा से समन्वय स्थापित कर या उनके साथ बैठक कर स्वास्थ्य शिविर, आयरन एवं अन्य टेबलेट वितरण, संस्थागत प्रसव एवं निःशुल्क जाॅच आदि के बारे में लोगों को बताये। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित अन्य क्षेत्र के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
