1,243 Viewsलोकसभा चुनाव में लापरवाही एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थि रहने को लेकर तीन अधिकारियो पर गिरी गाज, एक निलम्बित मुंगेर । मुँगेर लोकसभा चुनाव दौरान कार्य में लापरवाही एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थि रहने को लेकर म़ुगेर के तीन अधिकारियो पर गिरी गाज गिरी है। एक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है […]
1,029 Viewsबेखौफ अपराधियों ने आईटीसी में कार्यरत युवक की गोली मारकर कर दी हत्या ।मुंंगेर। बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की रात जिले के बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के नयागांव में खुलेआम आईटीसी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले युवक पर ताबड़तोड़ छह गोलियां दाग कर बुुरी तरह जख्मी कर दिया। इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में उसकी मौत […]