जिला परिषद पद जमालपुर से साधना देवी ने दाखिल किया नामांकन,
जमालपुर।जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 जमालपुर से प्रत्याशी साधना देवी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ मुंगेर सदर एसडीओ कार्यालय पहुंचकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया। साधना देवी का नामांकन का काफिला उनके निवास स्थान पनियालाचक पाटम से निकली जो दर्जनों पंचायत का भ्रमण करने के उपरांत किला परिसर पहुंची। काफिला में समर्थक साधना देवी जिंदाबाद, कृष्णानंद यादव जिंदाबाद, कार्यकर्ता जिंदाबाद,क्षेत्र की जनता जिंदाबाद,कहां फंसे हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में,जमालपुर की नेता कैसा हो साधना देवी जैसा हो आदि नारे लगा रहे थे। फूल मालाओं से लदी वाहन पर सवार साधना देवी एवं कृष्णानंद यादव हाथ जोड़े जनता से आशीर्वाद मांग रहे थे। क्षेत्र की जनता हाथ हिला कर उन्हें आशीर्वाद दिया। हजारों की संख्या में महिला, पुरुष एवं युवाओं ने कृष्णानंद यादव एवं साधना देवी को फूल माला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई दी। पूरा किला परिसर साधना देवी जिंदाबाद एवं कृष्णानंद यादव जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा।मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए प्रत्याशी साधना देवी ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
