खास खबर मुंगेर

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार  ने की जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ बैठक,

454 Views

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार  ने की जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ बैठक,मुंंगेर।11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर  जिला सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुंंगेर के निदेशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजीव नयन ने जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी  दिनेश कुमार के साथ बैठक की। राष्ट्रीय लोक अदालत केव्यापक प्रचार प्रसार हेतु विचार विमर्श किया किया। समाचार पत्रों, इलेक्ट्राॅनिक चैनल, सोशल मीडिया के साथ साथ होर्डिंग/बैनर, पम्पप्लेट के माध्यम से प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया। सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवेस्टेशन, अस्पताल एवं चैक चैराहों पर माईकिंग करा कर भी जागरूकता संदेश फैलाने का निदेश दिया। आजादी के 75वेंसालगिरह पर अमृत महोत्सव के तहत 02 अक्टबूर से 14 नवम्बर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुंगेर द्वारा प्रतिदिनकई कानूनी सलाह के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को सोशल मीडिया,ऑनलाईन एवं सेमिनार कार्यशाला, बेबिनार, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से भी सभी वर्ग समहू को न्यायिक जानकारीदी जा रही है, जिससे लोग अधिक से अधिक न्याय एवं कानून के प्रति सजग एव ं जागरूक बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *