शहीद झारखंड जगुआर के असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार राय को दी गई श्रद्धांजलि,
मुंंगेर। लोक जन शक्ति पार्टी के पूर्व बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह निवर्तमान प्रधान महासचिव मुंगेर सह राष्ट्रीय पासवान जन संघर्ष मोर्चा के सचिव प्रमोद पासवान के तत्वाधान में जमालपुर के जुबली वेल चौक पर झारखंड के लातेहार मे नक्सलियों से लोहा लेते समय गोली लगने शहीद हुए झारखंड जगुआर के असिस्टेंट कमांडेंट मुंगेर के वीर सपूत लाल दरवाजा निवासी राजेश कुमार राय को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शहीद राजेश कुमार राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं सभी कार्यकर्ता गण के द्वारा मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गई ।इसके बाद राजेश कुमार राय अमर रहे एवं जब तक सुरज चाँद रहेगा, राजेश जी का नाम रहेगा के नारे लगाए गए। लोजपा नेता प्रमोद पासवान ने कहा कि शहीद राजेश कुमार राय को समस्त मुंगेर जिले वासी सदा अपने हृदय मे संजो कर रखेंगे। मौके पर लोजपा नगर अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, रवि पासवान, चेतन पासवान, राहुल, राम मिलन, दिपक, रॉकी, किशन, गौतम, संतोष, गौरव, निशान्त, राकेश एवं दर्जनो कार्यकर्ता गण थे।
