भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन,इंदिरा के जीवन संघर्ष से लेनी चाहिए प्रेरणा : स्मृति, मुंंगेर।बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 1971 के 50 वीं वर्षगांठ पर बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारत की भूमिका पर सदर बाजार धर्मशाला रोड स्थित बालिका उच्च विद्यालय में भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के योगदानो पर भारत की विदेश नीति एवं देश के सैन्य बलों के योगदान पर चर्चा हुई, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के अदम्य साहस एवं दृढ़ संकल्प के कारण पाकिस्तान दो टुकड़ों में बांटा गया।जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्मृति कुमारी, द्वितीय स्थान दिव्या कुमारी, तृतीय स्थान कशिश कुमारी,निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुहानी शर्मा, द्वितीय स्थान पर स्मृति कुमारी, तथा तृतीय स्थान सीमा प्रवीण एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वैष्णवी कुमारी, द्वितीय स्थान श्रेया सोनल तथा तृतीय स्थान मौनी ठाकुर रही। सभी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।मौके पर विद्यालय प्रबंधन से जुड़े हुए सभी सदस्य प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुस्तफा आलम, शिक्षिका श्रीमती रेनू कुमारी, श्रीमती नंदा कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता साईं शंकर एवं डॉ एनुल थे.
