खेल -कूद हवेली खड़गपुर

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का  सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ समापन, 

622 Views

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का  सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ समापन, 
 हवेली खड़गपुर।सशस्त्र सीमा बल के सोलवीं वाहिनी एफ हवेली खड़गपुर के द्वारा पंचायत के गोङथुआ स्थित आईटीआई मैदान पर रविवार को सामाजिक चेतना अभियान के तहत तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में एसएसबी जमुई के डिप्टी कमांडेंट मनोरंजन वर्मा, मुख्य अतिथि शिक्षाविद पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर रामचरित्र सिंह, प्रोफेसर उमेश कुवंर उग्र, सहायक कमांडेंट पंकज यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किया ।

संचालन चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार कर रहे थे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्री सिंह ने कहा कि एसएसबी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम समाज में समरसता लाएगा। उन्होंने महात्मा गांधी के स्लोगन को दोहराते हुए कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। आज कार्यक्रम सिदुर क्षेत्र गांव में हो रहा है ।गांव के बच्चों के बीच अपार प्रतिभा है ।प्रोफेसर उमेश चंद्र उग्र ने कहा कि एसएसबी के द्वारा सामाजिक चेतना का मिसाल कायम किया जा रहा है। गांव में निवास करने वाले स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक बना रहना चाहिए। डिप्टी कमांडेंट मनोरंजन वर्मा ने कहा कि समाज के हर वर्ग लोग को मुख्यधारा में जोड़ने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हवेली खड़गपुर क्षेत्र में एसएसबी के द्वारा किया जा रहा है। खेलकूद से बच्चों के बीच आत्मविश्वास बढ़ता है ।सहायक कमांडेंट पंकज यादव ने कहा कि खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतियोगिता में शामिल बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ने की शिक्षा मिलता है। खेलकूद से शारीरिक क्षमता में विकास होता है। कार्यक्रम के समापन दिवस पर फुटबॉल फाइनल मैच, महिलाओं का कबड्डी मैच ,एक 100 मीटर दौड़ एवं विभिन्न विद्यालय के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रेरणा प्रद एकांकी नाटक रिकॉर्डिंग डांस एवं गीत की प्रस्तुति बच्चों ने दी। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार संथाली नित्य के प्रस्तुतीकरण पर जटातरी की महिलाओं खुशबू कुमारी के टीम को , द्वितीय पुरस्कार मिडिल स्कूल पोखरिया के राजा कुमार टीम को तथा तृतीय पुरस्कार मिडिल स्कूल समदा बिंद टोला के प्रिया कुमारी टीम को प्राप्त हुआ। फुटबॉल मैच के फाइनल में विजय टीम सनी कुमार टीम मधुबन तथा उपविजेता टीम संतोष कुमार टुडू मंदारे टीम , महिलाओं के कबड्डी टीम में विजय टीम अंजू कुमारी एस वी पब्लिक स्कूल तथा उपविजेता टीम प्रीति कुमारी समदा मिडिल स्कूल, लड़के एक 100 मीटर दौड़ में प्रथम मुन्ना कुमार, द्वितीय राकेश कुमार एवं तृतीय मुरली कुमार लड़की एक 100 मीटर दौड़ में प्रथम मौसम कुमारी द्वितीय नूर माला कुमारी तथा तृतीय सविता कुमारी ,हेल्थ बेबी शो मे आरती कुमारी एवं प्रियंका कुमारी को पुरस्कृत किया गया ।एसएसबी के द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार, पूर्व मुख्य पार्षद दीपा केसरी, शिक्षक हिंदुस्तानी आदि को सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष पर इंस्पेक्टर राज रूप, महेश प्रसाद, रोशन लाल ठाकुर, आशुतोष पांडे, गोपाल शर्मा, राजवीर शस्त्र बल के जवान जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *