खास खबर मुंगेर

मुख्यमंत्री की 6 करोड़ 6 माह के संकल्प को पूर्ण करने के लिए जिले में बनाया गया 817 टीका सत्र स्थल,
टी शर्ट में नजर आए जिला पदाधिकारी, विश्वकर्मा पूजा पर स्वास्थ्य कर्मियों के बीच किया टी-शर्ट एवं मिठाई का वितरण,

443 Views

मुख्यमंत्री की 6 करोड़ 6 माह के संकल्प को पूर्ण करने के लिए जिले में बनाया गया 817 टीका सत्र स्थल,
टी शर्ट में नजर आए जिला पदाधिकारी, विश्वकर्मा पूजा पर स्वास्थ्य कर्मियों के बीच किया टी-शर्ट एवं मिठाई का वितरण,मुंंगेर।कोरोना टीका करण को लेकर मेगा कैम्प महाअभियान चलाया जा रहा है जिले को 1 लाख 20 हज़ार वैक्सीन डोज प्राप्त हुआ है।जिले में कुल 817 टीका सत्र स्थल बनाया गया है।सिर्फ सहरी क्षेत्र में 111 केंद्र बनाए गए।

महाअभियान को सफल बनाने को लेकर जिलापदाधिकारी  नवीन कुमार ने आज तड़के सुबह कई सेंटरों का जायजा लेने स्वयं पहुंचे।उन्होंने आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चालकों को टीशर्ट और मिठाई के डब्बे भी बांटे। साथ ही पूजा एवं वैक्सीनशन से जुड़े सभी कर्मियों भी टीशर्ट और मिठाई बांटे गए।  मुख्यमंत्री की 6 करोड़ 6 माह के संकल्प को पूर्ण किया जा सके।उन्होंने लोगो से एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि जो भी जिनका निर्धारित समय दूसरा डोज का हो गया है वे अवश्य टीकाक ले ले।अर्थात जिन्होंने जुलाई माह में पहला डोज़ लिया है और 84 दिन हो गया है वे टीका ले ले।और अपने आसपास ग्रामीणों एवं पड़ोसियों को भी इस केंद्र पर लाये और टीका दिलवाए।और जिला को कोरोना मुक्त कराए।टीका ही हमारा कोरोना का प्रभावी और अनिवार्य ढाल है।इस अवसर पर डीपीएम नसीम रजी और जनसम्पर्क  पदाधिकारी दिनेश कुमार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *