तारापुर राजनीति

अंतिम दिन जिप के 16 व अन्य विभिन्न पदों के लिए 111 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र,

495 Views

अंतिम दिन जिप के 16 व अन्य विभिन्न पदों के लिए 111 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र,

 तारापुर।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन तारापुर प्रखंड में 111 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से निवर्तमान जिला परिषद सदस्य शैलेश कुमार पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी दुरमट्टा के राजीव कुमार सिंह परसा के बासुकी प्रसाद सिंह ने नामांकन दाखिल किया।प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 से कुल 7 प्रत्याशियों औरंगा की पवन देवी, लखनपुर की बिंदिया रानी, मिल्की खानपुर की फिरोजा प्रवीण, मानिकपुर कमरगामा की शारदा देवी, नवादा की सविता कुमारी, महमदपुर की रेनू देवी और लखनपुर की बीना देवी हैं। 

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से कुल 9 प्रत्याशियों शाहपुर के रणवीर पासवान, पियारपुर की पिंकी कुमारी, हरपुर के धर्मवीर कुमार, परसा के सुनील कुमार, दुरमट्टा के राजीव कुमार सिंह, लौना के कृष्णानंद चौधरी, मथुरा के शैलेश कुमार, परसा के बासुकी प्रसाद सिंह, गनेली के मनोज कुमार सिंह  हैं।      प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए  08 पुरुष 06  महिला कुल 14,  सरपंच पद के लिए 05 पुरुष 06 महिला कुल 11 ,  पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 07 पुरुष 05 कुल 12 , महिला वार्ड सदस्य पद के लिए 19 पुरुष  20 महिला कुल 39 एवं पंच पद के लिए 12 पुरुष  19 महिला कुल 31 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।नामांकन के आखिरी दिन तक मे मुखिया पद केलिए 32 महिला एवं 44 पुरुष कुल 76 , सरपंच पद केलिए 30 महिला एवं 32 पुरुष कुल 62, पंसस पद केलिए39 महिला 34 पुरुष कुल 73 , ग्राम पंचायत सदस्य केलिए 285 महिला एवं 241 पुरुष कुल 526 एवं ग्राम कचहरी पंच केलिए 140 महिला एवं 72 पुरुष कुल 212 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच 11 सितंबर को किया जाएगा । 13 सितंबर को इच्छुक अभ्यर्थी नामांकन वापस ले सकते हैं। 24 सितंबर को मतदान कराए जाएंगे।      नामांकन के आखिरी दिन 18 एनआर कटा। मुखिया पद के लिए दो सरपंच पद के लिए 0 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए दो वार्ड सदस्य पद के लिए पांच पंच पद के लिए नौ लोगों ने नामनिर्देशन शुल्क जमा कर नाजिर रसीद कटाया। प्रथम चरण के नामांकन के लिए 1049 लोगों ने नामनिर्देशन शुल्क जमा कर नाजिर रसीद कटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *