खास खबर मुंगेर

डीलर द्वारा निर्धारित मूल्यों से अधिक राशि लेने या अनाज वितरण में लापरवाही बरते तो करें शिकायत,
5 सितम्बर को सदर अनुमंडल में 21 जांच टीम डीलर दूकानों का भ्रमण कर करेगी सत्यापन/जांच ,

465 Views

डीलर द्वारा निर्धारित मूल्यों से अधिक राशि लेने या अनाज वितरण में लापरवाही बरते तो करें शिकायत,
5 सितम्बर को सदर अनुमंडल में 21 जांच टीम डीलर दूकानों का भ्रमण कर करेगी सत्यापन/जांच ,
 मुंगेर।राज्य सरकार द्वारा गरीब और वंचितों के लिए खाद्य सुरक्षा अंतर्गत दो तरह की योजनायें चलाई जा रही है।पी एचएच(पूर्वीकता प्राप्त)तथा अत्यधिक गरीब के लिए अंत्योदय योजना।

पीएचएच लाभुकों को 2रुपये प्रति केजी गेहूं तथा 3 रुपये प्रति केजी चावल दिया जाता है।इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 केजी अनाज नवंबर माह तक मुफ्त दिया जा रहा है।उक्त सेवा का सत्यापन हेतु कल दिनांक 5 सितम्बर को सदर अनुमंडल में 21 जांच टीम डीलर दूकानों का सत्यापन/जांच भ्रमण कर करेगी। प्रत्येक टीम 3 -4 दुकानों का वितरण व्यवस्था की जांच करेगी।नियमानुसार सही वितरण नहीं करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी डीलर निर्धारित मूल्यों से अधिक लेने ,या अनाज वितरण में लापरवाही बरतते है तो इसकी सूचना अविलम्ब जिला स्तरीय गठित उड़नदस्ता दल को (064344-222707) को दे।नियमानुसार अविलम्ब कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *