खास खबर मुंगेर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की पंचायत निर्वाचन 2021 की तैयारी को ले बैठक, गठित जिला स्तरीय कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को दिये दिशा निर्देश,
जिले में है 1387 मतदान केन्द्र,पंच एवं सरपंच के लिए बैलेट बाक्स तथा शेष 04 पद के लिए ईवीएम से होगा मतदान,

429 Views

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की पंचायत निर्वाचन 2021 की तैयारी को ले बैठक, गठित जिला स्तरीय कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को दिये दिशा निर्देश,
जिले में है 1387 मतदान केन्द्र,पंच एवं सरपंच के लिए बैलेट बाक्स तथा शेष 04 पद के लिए ईवीएम से होगा मतदान,
 मुंगेर।जिला निर्वाचन पदाधिकारी  नवीन कुमार ने पंचायत निर्वाचन 2021 की तैयारी के संबंध में गठित जिला स्तरीय कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने हेतु आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया। कार्मिक कोषांग को निदेश दिया गया कि आवश्यक एवं जनउपयोगी सेवा यथा पी एच ई डी, डाकघर,विद्युत आदि के कर्मियों को निर्वाचन से मुक्त रखे। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को जिला स्तर पर हैंड ऑन ट्रेनिंग भी दे।

एमसीसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि आचार संहिता गाइडलाइन को सभी निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध करा दे। जिला पदाधिकारी ने आचार संहिता के अनुपालन को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया। मतदान केन्द्रों पर सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे तथा स्थलीय निरीक्षण कर इस सत्यापन भी कर ले। गौरतलब है कि 1387 मतदान केन्द्र है। बीएलओ के माध्यम से बूथों पर व्यवस्था का निरीक्षण करा ले। प्रत्येक मतदान केंद्र पर नाम, मतदान संख्या को रंग रोगन कर अंकित करने का भी निदेश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करा ले। प्रपत्र का मुद्रण कराने हेतु गाइडलाइन के अनुसार कराने का निदेश दिया गया। पंच एवं सरपंच के लिए बैलेट बाक्स तथा शेष 04 पद के लिए ईवीएम से मतदान होना। बैलेट बॉक्स की क्रियाशीलता की जांच करने का निदेश दिया गया। प्रत्येक पंचायतों के लिए 01-01 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सेक्टर दंडाधिकारी के अतिरिक्त मास्टर ट्रेनर को भी प्रतिनियुक्त किया जायेगा। आईटी टीम को भी सक्रिय करने तथा कंट्रोल रूम बनाने का भी निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *