अपराध धरहरा

सरकारी राशि के गबन के प्राथमिक अभियुक्त  मुखिया अजय साह गिरफ्तार, 

443 Views

सरकारी राशि के गबन के प्राथमिक अभियुक्त  मुखिया अजय साह गिरफ्तार,  धरहरा।नक्सल प्रभाविव लडै़याटांड़ थाना क्षेत्र के महगामा पंचायत में सरकारी राशि के गबन के प्राथमिक अभियुक्त  मुखिया अजय साह को  लडै़याटाड़ पुलिस ने मुखिया के आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । लडै़याटांड़ थानाध्यक्ष  नीरज कुमार ठाकुर ने मुखिया अजय साह के गिरफ्तारी की पुष्टि की है । बताया जाता है कि  महगामा पंचायत के मुखिया पद पर रहते हुए अजय साह ने अपने मुखिया पद का दुरुपयोग करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजना का लुट खसौट- व्यापक पैमाने पर किया था । जिसकी शिकायत महगामा के ग्रामीणो ने वरीय पदाधिकारी से किया था । जिसके आलोक में जाँचोपरांत मुखिया पर सरकारी योजना की राशि गबन व अनियमितता का मामला प्रकाश में आया । वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में पूर्व बीडीओ डा. प्रभात रंजन ने आनन- फानन मे मुखिया अजय साह सहित योजना से जुडे़ नौकरशाह एव जनप्रतिनिधियो  पर लडै़याटाड़ थाना मे धारा 420 , 406 ,409 ,419 ,467 ,465 ,120B, 34 के तहत सरकारी राशि के गबन मामले में प्राथमिकि दर्ज कराया ।  मुखिया अपने राजनीति पकड़ एवं प्रशासनिक पदाधिकारीयों से साठ -गाठ के कारण जेल जाने से बच रहा था । लडै़याटांड़ थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर के गिद्ध की नजर ने न्यायलय से फरार फिर रहे मुखिया अजय साह को लडै़याटाड़ गाँव के आवास से मुखिया को गिरफ्तार कर मंडल कारा मे भेजा । मुखिया की गिरफ्तारी से योजना से जुडे़ नौकरशाह एवं जनप्रतिनिधियो में भय व्याप्त है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *