लोडेड देशी कट्टा सहित 8 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार,
एक अपाची मोटरसायकिल दो मोबाइल फोन भी बरामद ,
तारापुर।तारापुर प्रखंड में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होना है, जिसे लेकर मुंगेर एसपी के निर्देश पर तारापुर थाना अध्यक्ष को विशेष वाहन चेकिंग, असामाजिक तत्व पर पैनी नजर बनाए रखने हेतु एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए निर्देश प्राप्त हुआ है । खड़गपुर तारापुर मुंख्य मार्ग पर चार माईल के समीप गस्ती पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में भारी मात्रा में एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।थाना पर प्रेस कॉम्फ्रेस के दौरान एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के द्वारा चार मील के समीप वाहन चेकिंग किया जा रहा था। खड़गपुर की ओर से एक अपाची मोटरसाइकिल आ रही थी। पुलिस ने जांच के लिए रोकी। बाइक रोकते ही उसपर बैठा दोनो सवार भागने लगा। खदेड़कर एक युवक पकड़ाया जबकि एक भागने में सफल रहा । जांच करने पर पकड़ाया युवक रंजीत यादव के कमर से लोडेड देशी कट्टा मिला। गाड़ी के सीट के नीचे से भी एक देशी कट्टा और गोली मिला। कुल 8 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़ाया युवक रंजीत यादव बांका जिला के अमरपुर थाना के महमदपुर गांव का जबकि भागने में सफल युवक लालू यादव जानकीनगर का बताया गया। एक अपाची मोटरसायकिल दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी रंजीत यादव पूर्व में सजायाफ्ता रहा है। अमरपुर थाना में हत्या लूट आर्म्स एक्ट जैसे संज्ञेय कांडों में वांछित है। लालू यादव भी सजौर थाना के मामलों में वांछित है। पुलिस को संदेह है कि ये लोग किसी को हथियार पहुंचाने जा रहे थे। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया।
