अपराध हवेली खड़गपुर

दिनदहाड़े  बेखौफ अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लूट का किया प्रयास,निर्भीक पेट्रोल पंप कर्मियों ने अपराधियों को दबोच कर किया पुलिस के हवाले,

635 Views

दिनदहाड़े  बेखौफ अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लूट का किया प्रयास,निर्भीक पेट्रोल पंप कर्मियों ने अपराधियों को दबोच कर किया पुलिस के हवाले,
हवेली खड़गपुर।  दिनदहाड़े  बेखौफ सशस्त्र अपराधियों ने खड़गपुर तारापुर मुख्य सड़क पर स्थित सिंह मोटर सर्विस पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास किया।  निर्भीक पेट्रोल पंप कर्मियों ने अपराधियों को दबोच कर पुलिस के हवाले किया। दी गई जानकारी के अनुसार खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग पर स्थित सिंह मोटर सर्विस पेट्रोल पंप को सशस्त्र  अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया, पर पेट्रोल पंप कर्मी एवं स्थानीय लोगों की मदद से पेट्रोल पंप लूटने आए एक अपराधी को धर दबोचा गया।

जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा। पेट्रोल पंप कर्मियों ने बतााया कि गुरुवार की दोपहर  दो अपराधी मोटरसाइकिल से आए और वे लोग ऑफिस के अंदर चले गए। जहां पेट्रोल पंप के मुंशी अपने काम में मशगूल थे। अंदर जाते ही लुटेरों ने मुंशी के सर पर पिस्तौल तान दी और कहा कि तुम्हारे पास जो भी पैसे हैं सब हमें दे दो।  अन्यथा तुम्हारे कनपटी में गोली दाग देंगे। मुंशी ने काउंटर में रखे सारे पैसे उन लुटेरों के हवाले कर दिया। ऑफिस से बाहर कार्यरत पेट्रोल पंप कर्मी ने ऑफिस के अंदर जब देखा तो उन्हें शक हुआ।  जब लुटेरे पैसे लेकर ऑफिस से निकलने लगे तो पेट्रोल पंप कर्मियों ने उन दोनों को धर दबोचा शोरगुल होने के कारण स्थानीय नागरिक भी आ गए।  एक लुटेरा भागने में सफल रहा। पेट्रोल पंप के मुंशी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते यह खड़गपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लुटेरे को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए। गिरफ्तार लुटेरा जमुई जिले के लक्ष्मीपुर के करनपुर गांव का बताया जाता है। गिरफ्तार लुटेरे के पास से एक लोडेड देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। लुटेरा की पहचान कन्हैया मंडल पिता रामचंद्र मंडल के रूप में सत्यापित किया गया।कहते हैं पदाधिकारी :-थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि लूट की घटना में शामिल एक लोडेड देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी  मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *