खास खबर मुंगेर

शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति को सुगमता के साथ सुनिश्चित करने के लिए जलापूर्ति योजना की जिला पदाधिकारी  ने की माॅनिटेरिंग, 

451 Views

शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति को सुगमता के साथ सुनिश्चित करने के लिए जलापूर्ति योजना की जिला पदाधिकारी  ने की माॅनिटेरिंग, 
 मुंंगेर।जमालपुर, मुंगेर और खड़गपुर के शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति को सुगमता के साथ सुनिश्चित करने के लिए जलापूर्ति योजना को जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार द्वारा लगातार माॅनिटेरिंग की जा रही है। मुंगेर शहरी जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार अधिष्ठापन हेतु भूमि को ढुढ़ने की कवायत कई दिनों से की जा रही थी।

जिला पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जमीन को चिह्नित किया गया है। वासुदेवपुर स्थित मठ के मठाधीश के साथ इनके जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिन्होंने जलमीनार अधिष्ठापन हेतु सहमति दी। इस प्रकार करीबन 2 हजार घरों को जलमीनार बन जाने से जलापूर्ति हो सकेगी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि 05 जलमीनार बनाये जाने है। 01 शेष जलमीनार हेतु एक सप्ताह में जमीन चिह्नित कर बुडको के एजेंसी को सौंप दिया जायेगा। इससे मुंगेर जलापूर्ति योजना कार्य में निश्चित ही तेजी आयेगी। एजेंसी को काम में तेजी लाने का निदेश दिया गया। जेएमसी एजेंसी द्वारा बताया गया कि संशोधित कार्य कार्यक्रम के अनुसार 30 किलोमीटर प्रति माह काम कर समय पर पूरा कर लिया जायेगा। बुडको के अभियंता को निदेश दिया गया कि फ्लैंक में कार्य तेजी से करे। साथ ही आरसीडी के पथ विरूपण का स्थलीय सत्यापन कर आकलन कर ले। जमालपुर शहरी जलापूर्ति योजना अन्तर्गत 89 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य अब तक किया गया है। 124.8 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया जाना है। जिला पदाधिकारी ने जमालपुर जलापूर्ति एजेंसी को भी मैनपावर और मशीनरी को बढ़ाकर तेजी कार्य करने का निदेश दिया। समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए प्रतिदिन कम से कम 900 मीटर पाईप लाईन बिछाने का कार्य करना है। खड़गपुर शहरी जलापूर्ति योजना में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि 15 सितम्बर तक सभी घरों को पानी पहुुॅचाना सुनिश्चित करे और प्रतिदिन कार्यो का माॅनिटेरिंग करे। बैठक में उप विकास आयुक्त  संजय कुमार, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, बुडको के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *