तारापुर राजनीति

ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री जयंत राज एक दिवसीय दौरा,
7 करोड़ 93 लाख 36 हजार की लागत से बनने वाली योजनाओं का किया शिलान्यास,

502 Views

ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री जयंत राज एक दिवसीय दौरा,
7 करोड़ 93 लाख 36 हजार की लागत से बनने वाली योजनाओं का किया शिलान्यास,

 तारापुर।बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री जयंत राज एक दिवसीय दौरे पर तारापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 7 करोड़ 93 लाख 36 हजार की लागत से निर्मित होने वाली योजनाओं का शिलान्यास किया । तारापुर अनुमंडल की सीमा असरगंज के समीप से जदयू कार्यकर्ताओं सहित विभागीय अधिकारियों के दल ने उनका स्वागत किया। उनके साथ मुंगेर के विधायक प्रणव यादव एवं जदयू के कद्दावर नेता राजीव सिंह थे।पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर शहीदों को किया नमन :- उन्होंने तारापुर के हृदय स्थल पर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया गया। शहीद स्मारक की जर्जर भवन को देखकर उन्होंने कहा कि भवन निर्माण मंत्री से इसकी मरम्मत के लिए बात करूंगा । तत्तपश्चात उन्होंने ब्रिटिश कालीन थाना भवन का भी निरीक्षण किया ।बदुआ नदी पर  पुल का किया शिलान्यास :-
उन्होंने मुंगेर व बांका जिला के सीमा पर बहनेवाली बदुआ नदी पुल का भी शिलान्यास किया गया। पुल निर्माण का कार्य ग्रामीण कार्य विभाग खड़गपुर तारापुर के द्वारा कराया जाएगा। नाबार्ड संपोषित योजना के अंतर्गत मुंगेर जिला अंतर्गत कार्य प्रमंडल खड़गपुर तारापुर के अधीन संग्रामपुर प्रखंड के लौढिया कांवरिया पथ से सिलौटा गांव के निकट बडुआ नदी में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति सक्षम प्राधिकार विभागीय मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा दिनांक 8 /9 /2020 को प्राप्त है। वित्तिय वर्ष 2021 – 22 में पूर्ण करने का लक्ष्य है। इससे  तीन माईल गनेली से केबीसी नहर बेलहर बांका सड़क को खड़ौधा के पास तथा मोहनगंज खेसर जिलानी पथ को गुलनी कुसहा के समीप जोड़कर चार पंचायत के लगभग 50 हजार की आबादी को सीधा लाभ होगा।प्राथमिक विद्यालय अफजलनगर 2 से कल्याणपुर सड़क का किया शिलान्यास :-विभागीय मंत्री जयंत राज ने नाबार्ड संपोषित योजना से अफजलनगर पंचायत के दो गांव खुदिया एवं कल्याणपुर को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इसकी लागत एक करोड अड़तीस लाख चौसठ हजार है। इसकी लंबाई 1.5 किमी है।कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला :-खड़गपुर प्रखंड प्रस्थान करने से पूर्व मध्य विद्यालय लौना परसा के समीप आयोजित कार्यक्रम में जनसंवाद किया। पार्टी कार्यकर्ताओं की बात सुनी तथा उनका हौसला बढ़ाया। मंत्री के कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय सिंह,पंचायत समिति परामर्श समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद आमोद चौधरी, जिला जदयू बांका जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह,जदयू जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह, ब्रह्मप्रकाश सिंह, केडी सिंह सहित अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *