खास खबर तारापुर

कर्मियों की अभाव में विद्यार्थियों को हो रही परेशानी : अभाविप,भारी संख्या में छात्र छात्राओं  की रही उपस्थिति के बाद भी 1:00 बजे तक फॉर्म जमा काउंटर रहा बंद, 

466 Views

कर्मियों की अभाव में विद्यार्थियों को हो रही परेशानी : अभाविप,भारी संख्या में छात्र छात्राओं  की रही उपस्थिति के बाद भी 1:00 बजे तक फॉर्म जमा काउंटर रहा बंद, 
 तारापुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तारापुर के द्वारा आर एस कॉलेज प्रांगण में कॉलेज कर्मियों की कमी के कारण नगर मंत्री रोशन वत्स के अध्यक्षता में आई हेल्प यू काउंटर लगाया गया।  इंटरमीडिएट सत्र 2020- 2022 का 12वीं का नामांकन प्रपत्र एवं परीक्षा प्रपत्र की अंतिम तिथि 24 अगस्त तक होने के बाद भी छात्र-छात्राएं को कर्मचारियों की कमी के कारण परीक्षा प्रपत्र एवं नामांकन प्रपत्र नहीं भर पा रहे हैं। कॉलेज अध्यक्ष समरूप सत्यम ने बताया कि प्रखंड के एक मात्र अंगिभूत महाविद्यालय राम स्वारथ महाविद्यालय में क्षेत्र के दूर दूर से छात्र छात्राएं नामांकन लेने के लिए आते है।  महाविद्यालय में कई प्रकार के समस्याएं व्याप्त है जिसको लेकर आए दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन के द्वारा प्रश्न उठाया जाता है । सवाल सिर्फ सवाल बनकर रह जाता है। पूरी तरह से इसका समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। प्रदेश कार्यकारिणी गौतम राज ने बताया वर्तमान समय में भी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की काफी संख्या में इंटरमीडिएट में नामांकन प्रपत्र तथा परीक्षा प्रपत्र को लेकर देखी जा रही हैं । महाविद्यालय कर्मियों के अभाव के कारण छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर कुलपति से लेकर राजभवन तक विद्यार्थी परिषद के द्वारा आवेदन दिया जा चुका है। दूर दूर से आए हुए विद्यार्थियों को घंटो लाइन में खड़े रहने के पश्चात उसका नंबर आता है। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य करुण शर्मा ने कहा कर्मियों की कमी के कारण कॉलेज प्रांगण में मे आई हेल्प यू का काउंटर लगाया गया। भारी संख्या में छात्र छात्राओं  की उपस्थिति देखने के बाद भी कॉलेज प्रशासन के द्वारा 1:00 बजे तक फॉर्म जमा काउंटर को बंद रखा गया। जिसके कारण छात्र छात्राओं का फॉर्म जमा करने के लिए घंटों तक लाइन में खड़े रहना पड़ा। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौतम राज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करुण शर्मा, नगर मंत्री रोशन वत्स, कॉलेज अध्यक्ष समरूप सत्यम, कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य मानव राज, आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *