एक घंटे की बारिश ने बदली शहर की तस्वीर,
दरिया में तब्दील हुआ शहर, मुंगेर। शहर में एक घंटे की बारिश ने शहर की तस्वीर बदल कर रख दी पूरा शहर दरिया में तब्दील हो गया। गाँधीचौक, बेकापुर, किरानापट्टी, गुलजार पोखर, पुरब सराय, मुऱगिया चक, 2 नम्बर गुमटी, सभी जगह पानी पानी हो गया। जिसके कारण लोगों का आवा जाही घंटो वाधित रहा। शहर के बीचो बीच बाजार में चारों तरफ पानी भर गया । लोग बाजार में बहुत देर तक इंतजार में रहे कि अब पानी निकलेगा तो जाऊ । पानी ठैहुना तक था। इसमें कार, मोटरसाईकिल, साईकिल और पैदल चलने वाले सभी परेशान थे।
