किसानों की समस्या को देखते हुए कराई गई मानिकपुर ढांड की सफाई, तारापुर।किसानों की समस्याओं को देखते हुए मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित ढांड की मुखिया प्रत्याशी मीणा देवी एवं पूर्व जिला पार्षद आमोद चौधरी ने अपने निजी कोष से सफाई कराई है। इस संबंध में मुखिया प्रत्याशी मीणा देवी ने बताया कि किसानों द्वारा बताया गया कि इस ढांड की सफाई पर न कभी विभाग और न कोई जनप्रतिनिधि ने ही इसकी सफाई पर ध्यान दिया। कई वर्षो से इस ढांड की सफाई नहीं होने से लगभग 2 सौ बीघा में लगे धान की फसल तक पानी नहीं पहुंच पा रही है। उनकी समस्याओं से अवगत होने के बाद मीणा देवी ने अपने निजि कोष से जेसीबी की मदद से मानिकपुर ढांड की सफाई कराई एवं स्वच्छता को देखते हुए ढांड से निकले अवशिष्ट कचरे को ट्रैक्टर के द्वारा गांव से बाहर फेंकवा दिया गया।इससे खेतों में लगे धान तक पानी सुलभता से पहुंच सकेगी। इस नेक कार्य के लिए स्थानीय ग्रामीण तथा किसानों के द्वारा उन्हें धन्यबाद दिया गया।वही मीणा देवी ने कहा कि मै हमेशा जनता व किसानों के साथ खडी हूं। किसी भी तरह की समस्या हो आप सीधे मेरे पास आकर मिले। मौके पर कमलेश्वरी सिंह, विजय सिंह, नवल किशोर सिंह, सुमन सिंह, दिनालाल सिंह, सुनील सिंह, रविंद्र सिंह, संतोष चौधरी, प्रसादी सिंह, विमल रविदास, जामुन रविदास, भिखारी रविदास सहित दर्जनों ग्रामीण किसान थे।
