खास खबर हवेली खड़गपुर

परीक्षा प्रपत्र भरने एवं कक्षा में नामांकन को लेकर महाविद्यालय में उमड़ी भीड़,
एबीवीपी ने लगाया ‘मे आई हेल्प यू काउंटर’ ,

496 Views

परीक्षा प्रपत्र भरने एवं कक्षा में नामांकन को लेकर महाविद्यालय में उमड़ी भीड़,
एबीवीपी ने लगाया ‘मे आई हेल्प यू काउंटर’ ,
हवेली खड़गपुर।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 के 12वीं का परीक्षा प्रपत्र एवं कक्षा 11वीं 2021-22 में नामांकन को लेकर हवेली खड़गपुर प्रखंड के हरि सिंह महाविद्यालय में भारी संख्या में छात्र एवं छात्राओं की भीड़ को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई हवेली खड़गपुर के द्वारा सोमवार को कॉलेज प्रांगण में ‘मे आई हेल्प यू काउंटर’ लगाया गया। इस संबंध में अभाविप के नगर मंत्री धनराज कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को फार्म भरने में परेशानी हो रही थी यहां तक कि कुछ वैसे भी छात्र-छात्राएं थे जो फॉर्म भी गलत भर रहे थे इसे देखते हुए छात्र छात्राओं के हित के लिए मे आई हेल्प यू काउंटर लगाया गया। ताकि छात्रों का फार्म सही तरीके से भरा जा सके। सह मीडिया प्रभारी अंकित जयसवाल ने बताया कि परिषद मात्र एक ऐसा छात्र संगठन है जो किसी भी शिक्षण संस्थान में छात्र-छात्राओं की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज परिसर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। नगर खेल प्रमुख राजीव कुमार ने कहा कि हमारे कार्य का ही परिणाम है कि जब भी किसी छात्र छात्राओं को किसी भी शिक्षण संस्थान में समस्या होती है तो वह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता का सहयोग लेते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के द्वारा उठाए गए मांगों को मान लिया है। और इसके लिए विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2020-23 के प्रथम खंड के वैसे छात्र छात्राओं का महाविद्यालय से सूची मांग लिया है, जिसका नामांकन प्रपत्र में जाति गलत भरा गया था। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक यादव,नगर कार्यकारिणी सदस्य राजीव नयन, विकास कुमार सिंह, गौरव कुमार  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *