शहर में बड़ रहे आपराधिक घटना को लेकर एसडीपीओ से मिले चेंबर शिष्टमंडल के सदस्य, हवेली खड़गपुर।चोरी एवं छितयी की घटना में हुई वृद्धि को लेकर पुलिस गश्ती एवं कांड का उद्भेदन के संबंध में मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर के शिष्टमंडल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । शिष्टमंडल में शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव सुरेश बाजोरिया, अपात चेयरमैन अशोक कुमार साह एवं कानूनी सलाहकार डॉ. सुरेश कुमार ने ज्ञापन सौंपते हुए शहर के भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हुए शहर की सुरक्षा हेतु विस्तार से बात किया । ज्ञातव्य हो कि 22 अगस्त 2021 संध्या 5:45 में चेंबर के सम्मानित सदस्य विनोद टिवङेवाल की धर्मपत्नी अपने आवास मारवाड़ी टोला में दरवाजा पर खड़ी थी, उचक्के ने गले से सोने की चैन छीन कर फरार हो गया । इस घटना एवं अन्य घटना घटित का विस्तार से चर्चा हुआ । उन्होंने आश्वासन दिया क्षेत्र में गश्ती दल बढ़ाया जाएगा एवं स्थाई पुलिस बल की तैनाती होगी।
