डायरिया से 6 वर्षीय बच्ची की मौत,
हवेली खड़गपुर।खड़गपुर प्रखंड में डायरिया अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। प्रखंड के हर कुंडा गांव की 6 वर्षीय बच्ची की डायरिया से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र हरकुंडा गांव निवासी मुन्ना मरांडी की 6 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी को डायरिया हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखकर सलाइन लगाने की व्यवस्था ही कर रहे थे कि तब तक प्रियंका की मौत हो गई है। चिकित्सकों ने बताया कि काफी गंभीर स्थिति में बच्चे को लाया गया इलाज के लिए व्यवस्था किया जा रहा था तब तक उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार कई और बच्चे भी इस रोग से संक्रमित हो गए हैं।
