अपराध धरहरा

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी कांड का उद्धभेदन,
3 चोर गिरफ्तार 18 पीस एंड्रॉयड फोन बरामद, 

540 Views

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी कांड का उद्धभेदन,
3 चोर गिरफ्तार 18 पीस एंड्रॉयड फोन बरामद,  धरहरा।तीन दिन पूर्व धरहरा बाजार के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी कांड का  धरहरा पुलिस ने शुक्रवार को उद्धभेदन किया। विदित हो कि धरहरा पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कांड में शामिल तीनों चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर शिवकुंड निषाद चांय टोला निवासी सकलदेव महतो का पुत्र गिरीश कुमार, टेरिल महतो का पुत्र सिंटू कुमार एवं सुधीर महतो का पुत्र बब्लू कुमार है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 18 पीस चोरी हुई एंड्रायड स्मार्टफोन बरामद किया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने नई तकनीकों का इस्तेमाल कर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो चोर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जबकि तीसरा चोर को उसके बहन के ससुराल बरियारपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में तीनों चोर ने बताया कि बाढ़ में उनलोगो का घर डूब गया है जिस कारण से तीनों गांव के एक स्कूल में शरण लिए हुए था। स्कूल में ही सोने के दौरान तीनों ने चोरी की योजना बनाई। घर से एक लोहे का सांवल लेकर पैदल ही धरहरा बाजार के लिए निकला। मोबाइल दुकान पर नजर पड़ते ही तीनों ने उसमें चोरी करने का मन बनाया। और लोहे की औजार से शटर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। चोरी के सामान को तीनों ने आपस में बांट लिया। उसमें से एक युवक ने चोरी के एक मोबाइल को पड़ोसी के पास छह हजार रुपए में बेच दिया। पुलिस अभी सीसीटीवी कैमरे में कैद तीनों युवकों को तलाश ही रही थी कि इसी बीच चोरी हुई मोबाइल फोन के एक्टीवेट होने की सूचना मिली। पुलिस ने शीघ्र ही थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित किया। जिसमें हेमजापुर ओपी पुलिस को भी शामिल किया गया। टीम में एएसआई संजीव कुमार, राज कुमार राम, सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। सनद रहे कि धरहरा के सूरज इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से मंगलवार की देर रात्रि तीन युवकों ने मिलकर एक दर्जन से अधिक एंड्रायड स्मार्टफोन की चोरी कर ली थी। विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया था। घटना में पुलिस को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *