खास खबर तारापुर

आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रशिक्षण के लिए महिलाओं का चयन,

448 Views

आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रशिक्षण के लिए महिलाओं का चयन,

 तारापुर।आत्मनिर्भर भारत के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाने के लिए चयन किया गया । अफजलनगर पंचायत के कल्याणपुर गांव में राज्य खादी ग्रामोद्योग उद्योग केंद्र मुंगेर की ओर से गणेश पीस फाउंडेशन द्वारा 75 महिलाओं का चयन किया गया । प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं खुद से सूत कताई नारियल जूट आदि सामानों का निर्माण कर सकेंगे।  राज्य खादी ग्रामोद्योग उद्योग केंद्र मुंगेर के द्वारा उन्हें क्रियाशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी। कल्याणपुर गांव में गणेश पीस फाउंडेशन एनजीओ के माध्यम से महिलाओं की एक आम सभा द्वारा इच्छुक महिलाओं का चयन किया गया । जिला खादी ग्रामोद्योग के पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने अध्यक्षता किया। जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में 25- 25 के ग्रुप में महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे महिलाएं खुद आत्मनिर्भर बन सकें । आसपास के सुदूर इलाके की महिलाओं को भी अभियान से जोड़ सकें।आत्मनिर्भर बनकर महिलाएं खुद को आर्थिक रूप से संपन्न कर सकें।आम सभा में कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का प्रयास किया गया। अफजलनगर पंचायत परामर्शी समिति के अध्यक्ष शशि कुमार सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनने को लेकर महिलाओं को घरों से बाहर निकलकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जागरूक होना जरूरी है। तभी आत्म निर्भर बन पाएंगे। मौके पर राधेश्याम सिंह, मुकेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार बिंद, मंटू कुमार, राजेश कुमार सहित महिलाएं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *