खास खबर तारापुर मुंगेर

कोरोना महामारी से निपटने में सरकार फिसड्डी : जयप्रकाश,

448 Views

कोरोना महामारी से निपटने में सरकार फिसड्डी : जयप्रकाश,
 तारापुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फ्लाप है । आमजन महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है । जनता कराह रही है । सरकार सुध नहीं ले रही है । कोरोना महामारी से निपटने में सरकार फिसड्डी साबित हुई है । सरकार की लापरवाही के कारण ही तारापुर विधानसभा में उपचुनाव की नौबत आई है।  यह सरकार कोरोना की बीमारी से अपने विधायक तक को नहीं बचा सकी।  कई विधायक मंत्री अधिकारी उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कोरोना के शिकार हो गए।       उन्होंने विधानसभा की जनता से अपील किया है कि बिहार की आवाज बंद कर सरकार को फैसला सुनाए। चुनाव में दिव्या प्रकाश को जिताने का अपील किया।  उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के असरगंज प्रखंड के अमैय्या एवं चोरगांव पंचायत के बाढ़ पीड़ितों से मिलने जाने के क्रम में बंशीपुर गांव में रुके थे । सामाजिक कार्यकर्ता खगेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रफी उज्जमा, छात्र अध्यक्ष, मो०एजाज, खगेन्द्र सिंह, गोरे लाल पासवान, रंजन सिंह, मो. इजहार सहित दर्जनों कार्यकर्ता  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *