खास खबर मुंगेर

अधिक शुल्क वसूली का मामला :  जिला पदाधिकारी ने प्राचार्य से स्पष्टीकरण पृच्छा का दिया निर्देश, 

468 Views

अधिक शुल्क वसूली का मामला :  जिला पदाधिकारी ने प्राचार्य से स्पष्टीकरण पृच्छा का दिया निर्देश, मुंगेर।माध्यमिक परीक्षा 2022 के लिए सरकार द्वारा परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। सामान्य कोटि के लिए 980 रुपये जबकि आरक्षित कोटि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए 865 रुपये निर्धारित है। आज अधिक शुल्क  लिए जाने शिकायत संज्ञान में आने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अविलम्ब संबंधित स्कूल के प्राचार्य से स्पष्टीकरण पृच्छा करतेहुए इसकी जांच कर। यह मामला उच्च विद्यालय कहुआ, संग्रामपुर का है।जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी स्कूल, कॉलेज अपने निर्धारित शुल्क को सूचना पट्ट पर साफ़ साफ अंकित करेंगे। साथ मे यह भी कहा कि अधिक शुल्क लेने सम्बन्धी शिकायत और सूचना से संबंधित रसीद के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त या जिला पदाधिकारी को तत्क्षण अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि  सरकार की संकल्प है कि कम  और उचित शुल्क और मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की नीति को धरातल पर उतारने में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। अधिक शुल्क वसूली में लिप्त पाए जाने पर करप्शन एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *