जिले में उद्योग की संभावनाओं को ले डीएम ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के संग की बैठक,
मुंगेर।जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने जिले में उद्योग की संभावनाओं के तलाश में संबंधित पदाधिकारी एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होने एक बार पुनः जिला प्रबंधक उद्योग को निदेश दिया कि जिले में सभी व्यापार करने वाले छोटे ,बडे उद्यमियों के साथ क्षेत्रवार बैठक कर। उनसे उनकी रुचि के व्यापार का सूची बनाये। साथ ही उनके साथ चिन्हित उद्योगों की सूची को शेयर करे।उन्हें उद्योग की पूरी सरकारी सहाय्य के बारे में भी जानकारी दे। उद्योग विभाग में सूचीबद्ध उद्योग काउन्सलर से संपर्क स्थापित कर जिले उद्योग स्थापना के दिशा में बेहतर प्रयास करने का भी निदेश दिया । जिन्हें लोन दिया गया है उनकी संचालित उद्योग के संबंध में भी समीक्षा की गई। अभी रेडीमेड, कारपेंटरी, मधु प्रसंस्करण, आदि क्लस्टर उद्योग कार्यान्वित है। जमालपुर में उद्योग की सरकारी जमीन पर फ़ूड पार्क बनाने की योजना पर भी विचार किया गया। सेनेटरी पैड , पफ बिसकिट्स आदि प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कई लोगों ने रुचि दिखाई।बैठक में अपरसमहर्ता,डीडीसी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं चेंबर प्रतिनिधि थे।
390 Views