खास खबर मुंगेर

तदर्थ समिति ,विधिज्ञ संघ का चुनाव शीघ्र कराएं : बार कांउसिल , 15 दिनों के अंदर आमसभा की बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी का करना है चुनाव,संघ का बकाया संबद्धता शुल्क के साथ हाजरी पेपर का 5 प्रतिशत शुल्क  बीबीसी में जमा करेगा तदर्थ समिति,बीते 8 अगस्त को उभय पक्षों को सुनने के बाद बीबीसी ने दिया निर्णय, 

523 Views

तदर्थ समिति ,विधिज्ञ संघ का चुनाव शीघ्र कराएं : बार कांउसिल , 15 दिनों के अंदर आमसभा की बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी का करना है चुनाव,संघ का बकाया संबद्धता शुल्क के साथ हाजरी पेपर का 5 प्रतिशत शुल्क  बीबीसी में जमा करेगा तदर्थ समिति,बीते 8 अगस्त को उभय पक्षों को सुनने के बाद बीबीसी ने दिया निर्णय, मुंंगेर।विधिज्ञ संघ मुंगेर के प्रबंधकारिणी समिति के लिए द्धिवार्षिक चुनाव  2021-23  अब शीघ्र होगी । बिहार बार कांउसिल पटना के कार्यकारिणी समिति सह चुनाव आयोग ने बीते 8 अगस्त 2021 को उभय पक्षों को सुनने के बाद तदर्थ समिति को  तीन माह के अंदर चुनाव कि सारी प्रक्रिया समाप्त करने का निर्देश दिया है साथ ही साथ 15 दिनों के अंदर आम सभा कि बैठक कर निर्वाचन पदाधिकारी का चयन करनें का भी निर्देश दिया है ।क्या है मामला :-विधिज्ञ संघ कार्यकारिणी समिति का  30 जुलाई को मतदान करने एवं ना करनें को लेकर विधिज्ञ संघ के कुछ विद्वान अधिवक्ता गण दो गुटों में बांट गए थे, तो तीसरे गुट खामोशी से तमाशा देख रहा था। फिर मामला बिहार बार कांउसिल पटना के कार्यकारिणी समिति सह चुनाव आयोग के पास गई । उन्होंने मतदान के तीन दिन पूर्व तदर्थ समिति का गठन कर मतदान स्थागित कर दी एवं कार्यकारिणी समिति के तत्कालीन अध्यक्ष, महासचिव , अकंक्षेक एवं निर्वाचन पदाधिकारी एवं  तदर्थ समिति के अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष को  मामले के निपटारे के 8 अगस्त को बार कांउसिल पटना मे तलब किया था।विधिज्ञ संघ के पूर्व महासचिव अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि कॉउंसिल में दोनों पक्षों को सुनने के बाद कॉउंसिल ने चुनाव , उम्मीदवार का नामांकन शुल्क एवं कांउसिल के बकाया राशि के भुगतान व अन्य संबंध  में निर्देश पारित की है ।जिसकी प्रति कॉउंसिल के द्वारा मेरे मोबाइल पर उपलब्ध कराई गई है ।पूर्व के उम्मीदवार को नामांकन शुल्क नहीं करना होगा जमा :- विधिज्ञ संघ के 28 पदों के लिए  73 उम्मीदवार ने नामांकन शुल्क जमा कर अपने-अपने भाग्य आजमा रहें थे । उन्होंने इस चुनाव में नामांकन शुल्क जमा नहीं करना है । वे अपने उम्मीदवारी पद के लिए योग्य माने जाएंगे ।वहीं ,इस चुनाव में  किसी भी पद के लिए कई भी नये उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं ।कॉउंसिल कि इस घोषणा से कई उम्मीदवारों में खुशी देखी गई ।वहीं ,कई उम्मीदवार जो तदर्थ समिति में हैं उनकी परेशानी बढ़ गई है ।कॉउंसिल की बकाया शुल्क अदा करेगा तदर्थ समिति :-विधिज्ञ संघ कि वर्ष 2011-12 से संबद्धता 31 हजार रूपये शुल्क बकाया है ।साथ ही साथ अगस्त 2017 से संघ के द्वारा बेचा जा रहा हाजिर पेपर पर बिहार  बार कॉउंसिल , पटना का 5 प्रतिशत कमीशन भी बकाया है ।जिसका भुगतान तदर्थ समिति बिहार बार कांउसिल को करेंगी ।चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हो :-बिहार बार कांउसिल के कार्यकारिणी सह चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव एवं मतदान को सम्पन्न करने के लिए अधिवक्ताओं के आवेदन या निर्वाचन पदाधिकारी या तदर्थ समिति के निवेदन पर ऑब्जर्वर नियुक्त करनें का भी आश्वासन दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *