खास खबर मुंगेर

बढ़ते जल स्तर और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए डीएम ने किया सीओ के संग बैठक, दिए कई निदेश,

838 Views

बढ़ते जल स्तर और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए डीएम ने किया सीओ के संग बैठक, दिए कई निदेश,
मुंगेर।बढ़ते जल स्तर और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन सतत रूप से निगरानी रखे हुए है।प्रभावित अंचल के अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कई निदेश दिए।जिला पदाधिकारी ने निदेश देते हुए कहा कि संचालित सभी राहत शिविर में पर्याप्त साफ सफाई एवं पेयजलापूर्ति, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करे ।राहत शिविरों के नामऔर सुविधा का बैनर से प्रदर्शित करे।माइकिंग कराकर प्रभावित लोगों को काल तक राहत शिविर तक पहुंचाने का काम कर ले। आवश्यकता नुसार एवं नियमानुकूल कम्युनिटी किचेन चलाने का भी निदेश दिया गया।उन्होंने बताया कि गंगा जल स्तर में बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है अगले दो तीन दिनों में और भी बढ़ेगी।इसलिए प्रभावित लोगों को शरण स्थल सह आपदा राहत शिविर में आने की अपील भी किया गया।आवश्यकता नुसार सुख राशन एवम खाद्य सामग्री देने का काम शुरू करने का निदेश दिया गया।राहत शिविर में बच्चों को दूध,दरी या चटाई, भी दिया जाएगा।सभी तैयारियां पर अपरसमहर्ता मोनिटरिंग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *