मुंगेर

बीएड काॅलेजों में नामांकन के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए केंद्र,
परीक्षा के सफल, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 5 जोन तथा 5 उड़नदस्ता, 13 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति,

431 Views

बीएड काॅलेजों में नामांकन के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए केंद्र,
परीक्षा के सफल, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 5 जोन तथा 5 उड़नदस्ता, 13 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति,

मुंगेर।13 अगस्त 2021 को पूर्वाहन 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा आयोजित मान्यता प्राप्त सभी बीएड काॅलेजों में नामांकन के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा, 2021 मुंगेर जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों पर, डीएभी पब्लिक स्कूल गौशाला रोड पूरबसराय मुंगेर, सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज मुंगेर, आरडी एण्ड डीजे काॅलेज शास्त्रीनगर मुंगेर, एनसी घोष गल्र्स हाई स्कूल+2 जमालपुर, सरस्वती शिशु मंदिर शादीपुर मुंगेर, टाउन उच्च विद्यालय मुंगेर, बीआरएम काॅलेज माधोपुर मुंगेर, विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान मुंगेर, उपेन्द्र ट्रेनिंग एकेडमी+2 मुंगेर, जिला स्कूल हाॅस्पीटल रोड मुंगेर, माॅडल इंटर विद्यालय मुंगेर, जेआरएस काॅलेज जमालपुर, आरएसएस इवनिंग इंटर काॅलेज, रायसर मुंगेर में आयोजित की जायेगी। परीक्षा के सफल, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 5 जोन तथा 5 उड़नदस्ता, 13 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या-06344-222660) स्थापित है, जो 24 घंटे कार्यरत है। श्री धनंजय कुमार पासवान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना, मुंगेर (मो0-9708889659) को वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *