5 सूत्री मांगों को लेकर जाप ने निकाली साइकिल जुलूस,
मुंंगेर। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार उर्फ पप्पी यादव के अध्यक्षता में 5 सूत्री मांगों को लेकर विशाल साइकिल जुलूस निकाली गयी। जो नोलक्खा हवाई अड्डा से शुरू हुआ संदलपुर होते हुए कोणार्क सिनेमा रोड, मुख्य शहर मार्ग, किला होते हुए हेरूदियारा तक मार्च किया गया। जिसमें मुख्य मांगे जातीय जनगणना कराने , बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, बेरोजगारी दूर करने , पर्याप्त बाढ़ राहत देने, एवं पेगासस कांड की जांच हेतु जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सचिव रंजय कुमार, प्रदेश महासचिव महेश यादव, फैसल अहमद रूमी, प्रदेश सचिव संजय पोद्दार , अनुरंजन कुमार युवा अध्यक्ष बंटी यादव, छात्र अध्यक्ष राहुल कुमार, जिला सचिव रितेश आनंद ,प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह एवं संजीव कुमार एवं पार्टी कार्यकर्ता थे।
